BPSC 70th Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से पीसीएस परीक्षा 13 दिसंबर को होने वाली है. ऐसे में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी की जाएगी. हालांकि बीपीएससी ने किसी भी तरह की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एग्जाम से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाए.
इस दिन होगी परीक्षा
एडमिट कार्ड से पहले सिटी सिल्प जारी की जाएगी. एग्जाम सेंटर की जानकारी दी जाएगी. उम्मीदवारों के सलाह दी जाती है कि वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. हालांकि एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी जानकारी दे दी जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को 36 जिलों में आयोजित होगी. परीक्षा हॉल में बैठने के लिए कई लेवल की जांच की जाएगी. फुल सिक्योरिटी का ख्याल रखा गया है.
बिहार में ऐसे कई केस सामने आए हैं जहां पर आंखों की पुतली की जांच की जाएगी. सभी एग्जाम सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा. एग्जाम सेंटर पर जैमर लगाए जाएंगे. एग्जाम में किसी तरह की कोई धांधली ने हो इसके लिए हर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी. सभी जिलों के डीएम को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए जवाबदेही दी गई है.
बीपीएससी एडमिट कार्ड 70वीं ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे
- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिखाई दे रहे BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- लॉगिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका बीपीएससी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.
ये भी पढ़ें-दिखने में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं, लेकिन काम ऐसे की डर के भागते हैं अपराधी, जानिए कौन हैं IPS नवजोत सिमी
ये भी पढ़ें-बढ़ने वाली हैं इन कोर्सेस की डिमांड, चाहिए बढ़िया पैकेज वाली नौकरी, तो देखें इन कोर्सेस की लिस्ट