BPSC 70th Exam: बीपीएससी 70वीं परीक्षा के लिए आए इतने लाख आवेदन, एग्जाम के लिए तैयारी पूरी

BPSC 70th Exam PT: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन जारी है. एग्जाम सही तरीके से कराया जाए इसके लिए प्रशासन की तरफ से हर कोशिश रहेगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
BPSC Exam 2024

photo-Freepik

BPSC 70th Exam  PT: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन जारी है. एग्जाम सही तरीके से कराया जाए इसके लिए प्रशासन की तरफ से हर कोशिश रहेगी. इस बार राज्य के 34 जिलों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों के चयन के लिए आयोग ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. आवेदन की आखिरी तारीख 4 नवंबर है, और परीक्षा की तिथि 13 दिसंबर निर्धारित की गई है. इस बार सबसे अधिक नियुक्तियों की जानी है,  अब तक 2027 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है.

Advertisment

इतने उम्मीदवारों ने किया आवेदन 

अब तक चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, और यह संख्या 7 से 8 लाख तक पहुंचने की संभावना है. इस बढ़ती संख्या को देखते हुए, आयोग सभी तैयारी कर रहा है ताकि सभी अभ्यर्थियों को सुविधाजनक परीक्षा देने का अवसर मिल सके. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों से बेहतर परीक्षा केंद्रों का चयन करने के लिए कहा है.खासकर चहारदीवारी वाले स्कूलों और कॉलेजों को केंद्र बनाने का सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर जैमर लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके.

परीक्षा के समय और सुरक्षा

परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा से पहले कई स्तरों पर अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी. इसके अंतर्गत बायोमेट्रिक्स उपस्थिति के साथ-साथ आंखों की पुतली का निशान भी लिया जाएगा. यह प्रक्रिया फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करने में मदद करेगी.

मजिस्ट्रेट की व्यवस्था

सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की जाएगी, जो परीक्षा के दौरान सभी गतिविधियों की निगरानी करेंगे.आयोग के सचिव, सत्य प्रकाश शर्मा, ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके अलावा, परीक्षा के प्रश्नपत्रों का रंग भी अलग-अलग होगा, जिससे कि किसी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके.

प्रश्नपत्रों की व्यवस्था

जिलों के हिसाब से प्रश्नपत्रों का सेट भी अलग-अलग होगा. इस तरीके से परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता को सुनिश्चित किया जाएगा.यह कदम अभ्यर्थियों के लिए एक सकारात्मक संकेत है कि आयोग उनकी सुरक्षा और परीक्षा की गुणवत्ता को गंभीरता से ले रहा है.

ये भी पढ़ें-इस राज्य में सभी यूनिवर्सिटी को 30 दिनों में जारी करना होगा रिजल्ट, BRABU ने जारी किया निर्देश

ये भी पढ़ें-Abroad Study: लक्ष्मी बालकृष्णन ने PHD करने के लिए खर्च किए 1 करोड़, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने किया बाहर

 

Bihar Exam BPSC Education News Education News Hindi Bihar Exam Centre BPSC exam
      
Advertisment