पश्चिम बंगाल बोर्ड रिजल्ट जारी, कूच बिहार की अदिशा देब ने किया टॉप

पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड का रिजल्ट (WBCHSE 12th Result 2022) जारी कर दिया गया है. कूच बिहार की रहने वाली अदिशा देब शर्मा ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. अदिशा देब शर्मा को 99.6 प्रतिशत अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर सयनदीप सामंता हैं, तो तीसरे स्थान पर 4 छात्र हैं. पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं का परिणाम...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
West Bengal High School Result 2022

West Bengal High School Result 2022 Declared( Photo Credit : फाइल)

पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड का रिजल्ट (WBCHSE 12th Result 2022) जारी कर दिया गया है. कूच बिहार की रहने वाली अदिशा देब शर्मा ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. अदिशा देब शर्मा को 99.6 प्रतिशत अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर सयनदीप सामंता हैं, तो तीसरे स्थान पर 4 छात्र हैं. पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं का परिणाम (WBCHSE 12th Result 2022) बोर्ड द्वारा सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया. उम्मीदवार अपना परिणाम WBCHSE की आधिकारिक साइट wbchse.nic.in और wbresults.nic.in पर भी देख सकते हैं. 

Advertisment

ये हैं पश्चिम बंगाल के टॉपर

पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि अदीशा देब शर्मा ने 498 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड (West Bengal 12th Result 2022) की परीक्षा में टॉप किया है. सयनदीप सामंता ने 497 अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया है. इसके अलावा चार छात्रों ने तीसरा स्थान पाया है. इन चार छात्रों ने रोहिन सेन, सोहम दास, अभिक दास और परिचय ने 496 अंक यानी 99.2% हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: NEET-PG-2021: मेडिकल कॉलेज की खाली 1,456 सीटों पर स्ट्रे राउंड काउंसलिंग नहीं - SC

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम WBCHSE की आधिकारिक साइट wbchse.nic.in और wbresults.nic.in पर भी देख सकते हैं. बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा (West Bengal 12th Result 2022) 2 अप्रैल से शुरू होकर 26 अप्रैल, 2022 को समाप्त हुई थी. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. पश्चिम बंगाल में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 8 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था.

HIGHLIGHTS

  • पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
  • अदीशा देब शर्मा ने 498 अंकों के साथ किया टॉप
  • सयनदीप ने 497 अंकों के साथ हासिल किया दूसरा स्थान
WB High School Result 2022 High School Result 2022 West Bengal Board
      
Advertisment