logo-image

UP Board Result 2021: 10वीं 12वीं रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी, यहां करें चेक

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज जारी होगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP ) आज दोपहर 3:30 बजे हाईस्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) कक्षा का परिणाम ( UP Board High school Inter Result 2021 ) जारी करेगा.

Updated on: 31 Jul 2021, 03:30 PM

लखनऊ :

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज जारी होगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP ) आज दोपहर 3:30 बजे हाईस्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) कक्षा का परिणाम ( UP Board High school Inter Result 2021 ) जारी करेगा. नतीजों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड बिना परीक्षा के पहली बार रिजल्ट निकाल रहा है. इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं.

कैसे मिलेगा रोल नंबर: बोर्ड ने सभी स्‍कूलों को छात्रों के नंबर उपलब्‍ध करा दिए हैं. वे सभी छात्र जो इस वर्ष 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड हैं, वे अपने स्‍कूल से संपर्क कर अपना रोल नंबर पता कर सकते हैं. रोल नंबर डाउनलोड करने का ऑनलाइन लिंक अभी तक वेबसाइट पर लाइव नहीं किया गया है. यदि रोल नंबर ऑनलाइन जारी किए जाते हैं तो लिंक upmsp.edu.in पर एक्टिव हो जाएगा. 

फिर से परीक्षा देनी है तो अपने स्कूल के जरिए कर सकेंगे आवेदन

बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए माध्यमिक बोर्ड की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की भी दी गई है. ये परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे. हालात सामान्य पर इनकी परीक्षा कराई जाएगी.

जानें पिछले कैसा रहा था यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट
पिछले वर्ष (2020) यूपी बोर्ड 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था. जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया था. 10वीं और 12वीं के टॉपर एक ही स्कूल (श्री राम एस एम इंटर कॉलेज, बड़ौत) से थे. 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 79.88 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 87.29 रहा था. 12वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 63.88 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 81.96 रहा था. इंटर में सबसे अच्छा रिजल्ट महोबा (89.24 फीसदी) का रहा था और सबसे खराब रिजल्ट अलीगढ़ (56.39) का रहा था. हाईस्कूल के जिलेवार प्रदर्शन की लिस्ट में सबसे ऊपर अमरोहा (93.01 फीसदी) रहा था और सबसे आखिर में चंदौली (73.45 फीसदी) रहा था.