logo-image

UP Board Result 2021: ऐसे देखें यूपी बोर्ड 10वीं के रोल नंबर

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल 31 जुलाई को ही जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने मार्क्स reaults.upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे.

Updated on: 30 Jul 2021, 11:36 PM

highlights

  • 31 जुलाई को ही जारी किया जा सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट
  • यूपी बोर्ड ने रिजल्ट चेक करने के लिए 10वीं का रोल नंबर प्राप्त करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया
  • आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार होंगे रिजल्ट

लखनऊ:

यूपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. हालांकि, यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तिथि को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन सूत्रों से ये खबर आयी है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल 31 जुलाई को ही जारी किया जाएगा. इस बीच खबर यह है कि यूपी बोर्ड ने रिजल्ट चेक करने के लिए 10वीं का रोल नंबर प्राप्त करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार शिक्षा बोर्ड्स को 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने थे. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने मार्क्स reaults.upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे.

ऐसे जान सकते है यूपी बोर्ड 10वीं का रोल नंबर

– सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं
– होम पेज पर महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड सेक्शन मिलेगा
– इसमें ‘हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2021 के परीक्षार्थियों द्वारा अपना अनुक्रमांक जानने के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करें
– क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा
– अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करके सर्च करें

चूंकि इस साल आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10वीं, 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है, इसलिए रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की मेरिट नहीं जारी की जाएगी. सीएम योगी ने ऐलान किया था कि छात्रों को इंम्प्रूवमेंट परीक्षा का भी मौका दिया जाएगा. इस साल, बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 56,04,628 छात्रों के रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें से कक्षा 10 के छात्रों की कुल संख्या 29,94,312 और कक्षा 12 के छात्रों की कुल संख्या 26,10,316 है. इस साल, यूपी सरकार ने कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था. राज्य बोर्ड ने मूल्यांकन मानदंड स्थापित किए जिसके अनुसार परिणामों की गणना की जा रही है. आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार होने वाले रिजल्ट में 10वीं, 12वीं के सभी 100 फीसदी छात्रों को पास करने को योगी सरकार ऐलान कर चुकी है.