logo-image

प्रयागराज: यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर से मारी बाजी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिये हैं. इस साल 88.18 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है, जिसमें एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है.

Updated on: 18 Jun 2022, 02:40 PM

highlights

  • यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में प्रिंस पटेल ने किया टॉप
  • ओवरआल पासिंग मामले में लड़कियां रहीं आगे
  • लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा लड़कियों का रिजल्ट

लखनऊ/प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिये हैं. इस साल 88.18 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है, जिसमें एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है. यूपी बोर्ड में 10वीं के परीक्षा परीणामों में 91 फीसदी लड़कियां और 85 फीसदी लड़के पास हुए हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल पहले स्थान पर रहे. प्रिंस ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किये. 

यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में दूसरे स्थान पर दो लड़कियां रहीं. संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर रहे.

ये भी पढ़ें: UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड दे रहा 12वीं के छात्रों को बोनस नंबर, जानें-कितना होगा फायदा

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
  • High School Exam 2022 Result या Intermediate Exam 2022 Result के लिंक पर पहले क्लिक करें.
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें.
  • सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

आपको बता दें कि मार्च से अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हुई थीं. 51 लाख 92 हजार 689 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं, जबकि 12वीं में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं.