Advertisment

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021, UP Board High School Results 2021, upresults.nic.in

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021: Uttar Pradesh Education board, up board high school result, students can check their results at official website upresults.nic.in

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
up board high school result 2021

UP Board 10th Result 2021( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

PMSP, UP Board 10th (High School) Results 2021 @ official website upresults.nic.in: उत्तर प्रदेश बोर्ड या यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) करवाता है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 (UP Board Pariksha 2021) की तारीखों का ऐलान कर दिया. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा  (UP Deputy CM) ने यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा, 24 अप्रैल से हाई स्कूल की परीक्षाएं शुरू होंगी और 10 मई को समाप्‍त होंगी. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को खत्म हो जाएगी. अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि रिजल्ट कब आएंगे. उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही पूरी डेटशीट जारी करेगा. इसमें बताया जाएगा कि किस विषय की परीक्षा किस तारीख में और किस समय ली जाएगी. यह डेटशीट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी.

यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 और रिजल्‍ट की तिथियों के बारे में जानकारी 

   Exam Name      Exam Date Exam Result Date
 Uttar Pradesh UP board 10th  24 May to 10 May 2021  -------------
 Uttar Pradesh UP Board 12th 24 May to 12 May 2021  -------------

2020 में 56 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा

पिछले साल यानी 2020 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी 56 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. हाईस्कूल के 30,22,607 तो इंटरमीडिएट के 25,84,511 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इन परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश भर में 7784 सेंटर बनाए गए थे. हर परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए थे. इसके लिए कुल 19 लाख कैमरे लगाए गए थे. परीक्षा कराने के लिए पिछले साल 1.88 लाख कक्ष निरीक्षक नियुक्त किये गए थे. 

UP Board से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां

पिछले साल नक़ल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड ने परीक्षा की कापियों को चार रंगों नीला, पीला, हरा और गुलाबी में उपलब्‍ध कराया था. बोर्ड परीक्षा की कापियों में क्रमांक भी दर्ज किये गए थे. कापियों में क्रमांक दर्ज होने से इन्हें बाहरी कापियों से बदला नहीं जा सकेगा.

UP Board Results 2020 FAQs:

Uttar Pradesh Board Results से संबंधित कुछ अहम सवाल हर परीक्षार्थी के मन में होते हैं. अकसर हर परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर या तो कुछ भ्रांतियां पाल लेता है या फिर साथी या फिर अभिभावक की ओर से भी डर पैदा कर दिया जाता है. आज हम सवाल-जवाब के फॉर्मेट में आपको जरूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं. 

मैं अपना रोल नंबर भूल गया हूं और प्रवेश पत्र भी खो गया है, अब मैं क्‍या करूं?
ऐसे में आपको अपने स्‍कूल की मदद लेनी चाहिए. वे अपने रिकॉर्ड्स को देखकर आपका रोल नंबर बता देंगे. इसके अलावा आप अपने आगे या पीछे वाले परीक्षार्थी का रोल नंबर पता करके अपना रोल नबर कन्‍फर्म कर सकते हैं.

री-ईवैल्युएशन का क्या तरीका है?
आपमें से कई छात्र ऐसे होंगे जो अपने रिजल्‍ट से संतुष्ट नहीं होंगे तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से स्क्रूटनी फॉर्म डाउनलोड करके आप से फिल कर सकते हैं. इसके लिए 100 रूपये का शुल्क जमा कर और फॉर्म भरकर आप बोर्ड के रीजनल ऑफिस में डिप्टी सेक्रेटरी के पास जमा करा सकते हैं. रिजल्ट आने के 30 दिन में आप इस प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. 

10 में से कितने मार्क्स पर 10 सीजीपीए मिलता है?
यूपी बोर्ड एग्‍जाम में 10 में 10 CGPA पाने के लिए आपको 91 से 100 के बीच में अंक लाना जरूरी होगा. 

कौन दे सकता है यूपी बोर्ड का कंपार्टमेंट एग्जाम?
यूपी बोर्ड की 10वीं या 12वीं का कोई भी स्टूडेंट अगर एक या दो विषयों में फेल है तो वह कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकता है. दो से अधिक विषयों में फेल होने पर आप कंपार्टमेंट एग्जाम नहीं दे सकते. 

कब होती है कंपार्टमेंट एग्‍जाम?
आम तौर पर इसकी कोई तारीख नहीं होती. रिजल्‍ट आने के बाद कंपार्टमेंट एग्‍जाम की तारीखों घोषणा होती है. अमूमन यह परीक्षा जुलाई में होती है लेकिन इस बार इसमें कुछ देर हो सकती है, क्‍योंकि कोरोना महामारी के चलते अभी बोर्ड परीक्षा की तारीखें भी घोषित नहीं हुई है. 

यूपी बोर्ड से मैंने 10वीं की है तो 12वीं क्‍या यूपी बोर्ड से ही करूं?
ऐसा नहीं है. 10वीं के बाद आप अपना बोर्ड बदल सकते हैं. बस स्कूल या बोर्ड छोड़ने से पहले स्कूल से अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट, मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट लेकर आप दूसरे बोर्ड में अप्‍लाई कर सकते हैं. 

यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने से निराश न हों 
यूपी बोर्ड की परीक्षा में फेल होने से आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. फेल स्टूडेंट्स को फिर से कंपार्टमेंट एग्‍जाम में शामिल होने का मौका दिया जाता है. मान लीजिए कि आप किसी दो विषय में फेल हो गए हैं तो रिजल्‍ट आने के बाद आप उन विषयों की तैयारी करना शुरू कर दीजिए. हालांकि पिछली बार से हिंदी में फेल होने वाले को कंपार्टमेंट एग्‍जाम में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी. वे फाइनली फेल समझे जाएंगे. 

नकल मुक्त परीक्षा के लिए सरकार की तैयारी 
नकल मुक्त परीक्षा कराने के लिए अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र बल तैनात किये गए थे. कई जगहों पर यूपी एसटीएफ की तैनाती भी की गई थी. संवेदनशील/अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को आदेश दिए गए थे कि जरूरत पड़ने पर वे इसकी निगरानी LIU से करा सकते हैं. परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर बजाना प्रतिबंधित कर दिया गया था. 

कैसे चेक करें यू.पी. बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट
यू.पी. बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in पर जाएं. उसके बाद 10वीं या 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें. इस पेज पर रोल नंबर फीड करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. रिजल्ट देखने के बाद प्रिंट जरूर ले लें. 

यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट कहां चेक करें
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर आप अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ प्राइवेट वेबसाइट भी आपके रिजल्‍ट की जानकारी देती हैं.

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (up board 10th result analysis)

UP बोर्ड की परीक्षाएं (up board exam class 10th) 7 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक हुईं. UP Board Exam दो पाली में आयोजित की गई थी. पहली पाली का समय 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से 5:15 बजे तक. यूपी बोर्ड में इस बार कुल 58,06,922 छात्रों (Total number of students in Uttar Pradesh Board Exam in 2019) ने परीक्षा दी जिसमें 31,95,603 स्टूडेंट्स 10वीं (High School) या मैट्रिक और 26,11,319 स्टूडेंट्स 12वीं या इंटरमीडिएट (Intermediate) के थे.

  • पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया गया.
  • यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 80.07 फीसदी रहा है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2019 की परीक्षा में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया था.
  • कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17% मार्क्स स्कोर किए थे.
  • यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
  • इस बार 27 अप्रैल को दोपहर साढ़े 12 बजे यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया।
  • यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने रिजल्ट की तिथि की घोषणा की है।
  • इस बार 10वीं की 1.90 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं।
  • पिछले वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 75.16 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
  • हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी थी।
  • हाईस्कूल में 78.8% लड़कियां और 72.3% लड़के पास हुए थे।
  • 27 अप्रैल को परीक्षा के नतीजे newsstate.com पर चेक कर सकते हैं।

Important facts about UP Board High School 2019 Exam
Passing Percentage - 80.07%
Total number of students - 28.63 Lakh
2019 High School Topper - Gautam Raghuvanshi: 97.93%

Year

No. of Appeared Students

Overall Pass percentage

2019

31,95,603

80.07%

2018

36,55,691

75.16%

2017

34.04

81.60%

2016

37,49,977

93.73%

2015

34,98,430

89.19%

इलाहाबाद बोर्ड के बारे में (About UP Board or Allahabad Board)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (UP 10th,12th Board Exam) का आयोजन करता है. यह राज्य में स्कूली शिक्षा (School Education in Uttar Pradesh) को मॉनीटर करता है. जो स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त होते हैं, उसके लिए सिलेबस मुहैया कराता है. नियत समय पर परीक्षा आयोजन भी कराता है. बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की सारी गतिविधी की निगरानी करता है.

Source : News Nation Bureau

up board high school result upresults.nic.in UP Board 10th Result
Advertisment
Advertisment
Advertisment