UP Board 10th, 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जल्द जारी करने वाला है. दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जारी करने से पहले यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और टाइम की घोषणा करेगा. अगर आपने भी यूपी बोर्ड की दसवीं या 12वीं की परीक्षा दी है और अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in results पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया जाता है रिजल्ट
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हर साल प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग कर 10वीं और 12वीं के बोर्ड नतीजे जारी करता है. वहीं परीक्षा परिणाम से पहले बोर्ड रिजल्ट की तारीख और समय का भी एलान करता है. बोर्ड परीक्षा के परिणाम के एलान के साथ ही स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ये हैं यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
अगर आपने भी यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं क्लास की परीक्षा दी है तो उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ये हैं- https://upmspresults.up.nic.in , https://upmsp.edu.in , https://upresults.nic.in
पिछले सालों कब-कब जारी हुए थे यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पिछले साल यानी 2024 में बोर्ड परीक्षा के नजीते 20 अप्रैल को जारी किए थे. यानी आज ही के दिन बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया था. जबकि 2023 में यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे 25 अप्रैल को जारी किए गए थे. जबकि 2022 में यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 18 जून को जारी किए थे.
वहीं 2021 में बोर्ड परीक्षा के परिणाम 31 जुलाई को जारी किए गए थे. जबकि 2020 में यूपी बोर्ड ने 27 जून को परीक्षा परिणाम जारी किए थे. यूपी बोर्ड के पुराने रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लगता है कि दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे इसी महीने यानी अप्रैल में ही जारी कर दिए जाएंगे. क्योंकि पिछले दो सालों में यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे अप्रैल के महीने में ही जारी किए हैं.
कैसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम देखने के कि लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या
upresults.nic.in पर जाएं. यहां परीक्षा परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद अपनी क्लास चुनें 10वीं या 12वीं. उसके बाद अपना रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि, स्कूल कोड जैसी जानकारियां दर्ज करें. उसके बाद क्लिक करें. चंद सेकंड में आपका परीक्षा परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आएगा.