UK Board UBSE 10th, 12th Result 2023 LIVE: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी... यहां करें चेक

खत्म हुआ इंतजार... जारी हो गया उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज यानि 25 मई को जारी कर दिया गया है.

खत्म हुआ इंतजार... जारी हो गया उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज यानि 25 मई को जारी कर दिया गया है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
result uk

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट( Photo Credit : File Photo)

UBSE Result Class 10th, 12th Live Updates: UK Board Result 2023 के लिए खत्म हुआ इंतजार... जारी हो गया उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज यानि 25 मई को जारी कर दिया गया है. बता दें कि छात्र UK Board की आधिकारिक वेबसाइट www.uaresults.nic.in, ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर, साथ ही स्कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ डालकर परिणाम चेक कर सकते हैं. यहां विस्तार से जान लीजिए, रिजल्ट चेक करने का तरीका. पहले आपको UBSE UK Board Result के 10वीं/12वीं रिजल्ट 2023 पेज पर जाना होगा, जिसके बाद  आपको यहां अपना नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरना होगा. इसके बाद कुछ देर में UK Board Result 2023 कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम, आपके मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी पर आ जाएगा. 

ये भी जान लें

Advertisment

तारीख 16 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक आयोजित उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में कुल 2 लाख 59 हजार 439 छात्रों ने रजस्ट्रेशन करवाया था. इनमें कक्षा 10वीं की परीक्षा लिए कुल 1 लाख 32 हजार छात्र बैठे थे. वहीं इंटर की परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 27 हजार छात्रों ने रजस्ट्रेशन करवाया था. ये भी बता दें कि UK Board की ये परीक्षाएं कुल 1600 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

आंकड़ों पर करें गौर

बता दें कि 29 अप्रैल तक छात्रों की कुल 14 लाख 22 हजार कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया था. ये जानकारी UK Board द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त हुई, जिसके लिए कुल 4500 शिक्षक नियुक्त किए गए थे. ये भी बता दें कि कुल 29 केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था. साथ ये भी बता दें कि UK Board द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 1 या 2 विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने वाले छात्र हिस्सा ले सकते हैं. 

वहीं अगर पिछले साल की बात की जाए तो, 2022 में UK Board कक्षा 12वीं के रिजल्ट में पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 1,13,164 थी, जिसमें परीक्षा के लिए कुल 1,11,688 छात्र उपस्थित रहे, जबकि उत्तीर्ण संख्या 92,296 रही थी. वहीं 10वीं परीक्षा 2022 में पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 1,29,778 थी, जिनमें इनमें 1,27,895 छात्र उपस्थित रहे थे, जबकि कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 99,091 रही थी.  

Source : News Nation Bureau

ubse result 2023 ubse 10th result 2023 Uttarakhand board exam result 2023 uk board result 2023 date time uk board 10th result 2023 date uk board 12th result 2023 date uttarakhand board uk board result 2023 Dehrad uttarakhand board result board exam result
Advertisment