logo-image

आर्ट्स में संगम राज तो साइंस में सौरभ बने टॅापर

एकाग्र मन, सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से कोई मंजिल मुश्किल नहीं. ये लाइनें बिहार के तीनों टॅापर्स पर सटीक बैठती हैं. क्योंकि तीनों ने अपने-अपने सब्जेक्ट में इतिहास रच दिया है. आपको बता दें कि बुधवार को करीब तीन बजे बिहार बोर्ड 12th का रिजल्ट घोषित हो गय

Updated on: 16 Mar 2022, 04:43 PM

नई दिल्ली :

एकाग्र मन, सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से कोई मंजिल मुश्किल नहीं. ये लाइनें बिहार के तीनों टॅापर्स पर सटीक बैठती हैं. क्योंकि तीनों ने अपने-अपने सब्जेक्ट में इतिहास रच दिया है. आपको बता दें कि बुधवार को करीब तीन बजे बिहार बोर्ड 12th का रिजल्ट घोषित हो गया. जिसमें आर्ट्स ग्रुप में गोपालगंज के संगम राज टॉपर बने है जबकि साइंस में नवादा के शौरभ कुमार और कॉमर्स में पटना के अंकित कुमार गुप्ता बाजी मारी है. तीनों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. टॅापर्स सिविल सर्विसेज में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं.


बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट आज  घोषित हुआ.इस साल 80.15 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. आर्ट्स में कुल 79.53 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. वहीं कॉमर्स में 90.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे जबकि विज्ञान में 83.7 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे.  लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पूरे देश में बिहार बोर्ड ने सबसे पहले 29 दिनों में परीक्षाफल जारी किया है. यह लगातार चौथा साल है जब बिहार बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षा परिणाम देने का रिकॉर्ड बनाया है. 13 लाख 25 हजार 749 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे.  आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज टॉपर बने है जबकि साइंस में नवादा के शौरभ कुमार और कॉमर्स में पटना के अंकित कुमार गुप्ता टॉपर बने है.

संगम राज गोपालगंज के V M Inter College के विद्यार्थी हैं. इन्होंने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. 500 अंकों में इन्होंने 482 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं कटिहार की रहने वाली श्रेया कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इनको 94.2 फीसदी अंक मिले हैं. जबकि पटना की रहने वाली ऋतिका रत्ना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. ऋतिका को 94 फीसदी अंक मिले हैं.

बिहार बोर्ड ने बारहवीं परीक्षा के लिए सभी तीन संकायों से टाप 5 की लिस्‍ट जारी की है. कला संकाय में यूडीएम गर्ल्‍स इंटर स्‍कूल, कटि‍हार की श्रेया कुमारी 94.2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्‍थान पर, गुरुकुल एसएस स्‍कूल, पटोरी, सिंहेश्‍वर मधेपुरा की ऋतिका रत्‍ना 94 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्‍थान पर, महाबल भृगुनाथ प्‍लस टू हाई स्‍कूल, कोरिगावां, बोरा, कैमूर की रातरानी कुमारी 93.8 प्रतिशत अंक लाकर चौथा स्‍थान हासिल किया है. अररिया कालेज, अररिया के शराफत आलम और डा एनयूवाईआइ कालेज, फुलकाहा, मधेपुरा की ममता कुमारी 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्‍त रूप से पांचवां स्‍थान हासिल किया है। आपको बता दें कि इंटर परीक्षा कुल 500 अंकों की होती है.

HIGHLIGHTSट

  • कॉमर्स में पटना के अंकित कुमार गुप्ता बने टॉपर 
  • बुधवार को तीन बजे जारी हुआ बिहार बोर्ड 12th का रिजल्ट