logo-image

Maharashtra SSC Result 2020: आज होगी महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजों की घोषणा

महाराष्ट्र बोर्ड यानि कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एण्ड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई), कक्षा 10 (सेकेंड्री) के छात्रों के लिए आयोजित इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कल यानी 29 जुलाई को करने जा रही है.

Updated on: 28 Jul 2020, 11:18 PM

नई दिल्ली :

महाराष्ट्र बोर्ड यानि कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एण्ड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई), कक्षा 10 (सेकेंड्री) के छात्रों के लिए आयोजित इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कल यानी 29 जुलाई को करने जा रही है.

Maharashtra SSC Result कल यानी 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे के बाद ऑनलाइन उपलब्ध होगा. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि वे अपना एमएसबीएसएचएसई 10वीं रिजल्ट 2020 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mahahsscboard.maharashtra.gov.in या mahasscboard.in पर देख पाएंगे.

इसे भी पढ़ें:Rajasthan Board Result: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, 80.63% पास, इस डायरेक्ट लिंक से करें परिणाम चेक

इसके साथ ही, छात्र अपना स्कोर कार्ड महाराष्ट्र रिजल्ट पोर्टल, mahresult.nic.in पर भी देख पाएंगे. एसएससी रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2020 से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण, जैसे रोल नंबर आदि, भरकर सबमिट करना होगा. सबमिट करने के बाद परीक्षार्थी अपना महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 2020 और स्कोर कार्ड ऑनलाइन देख पाएंगे. रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. या फिर सेव कर सकते हैं.