/newsnation/media/media_files/2025/05/02/SVzyoOJOiapPPEre6ls6.jpg)
Karnataka SSLC Result 2025 Photograph: (ANI)
Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज, 2 मई को कक्षा 10वीं (SSLC) परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल कुल 7,90,890 छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 5,23,075 छात्र सफल हुए हैं. कुल पास प्रतिशत 66.14% रहा है. बता दें कि परिणाम आज सुबह 11:30 बजे शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा द्वारा बेंगलुरु स्थित KSEAB कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया है.
कर्नाटक बोर्ड 12वीं (2nd PUC) रिजल्ट, KSEEB 12th 2nd PUC Result 2020, www.karresults.nic.in
टॉपर्स की सूची
इस साल 22 छात्रों ने 100% अंक प्राप्त कर टॉप रैंक हासिल किया है. इनमें से अधिकांश छात्र बेंगलुरु, चिक्कबल्लापुर, बेलगावी और विजयपुरा जिलों से हैं. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा है, जिसमें 74% लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.
रिजल्ट कैसे चेक करें?
छात्र अपना परिणाम निम्नलिखित वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं:
- karresults.nic.in
- kseab.karnataka.gov.in
परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
रिजल्ट चेक करने के लिए ग्रेडिंग प्रणाली समझें
KSEAB ने ग्रेड आधारित मूल्यांकन प्रणाली अपनाई है, जिसमें A+ ग्रेड का मतलब 90% और उससे अधिक होता है. A ग्रेड का मतलब 80- 89%, B+ ग्रेड का मतलब 70- 79%, B ग्रेड का मतलब 60- 69%, C+ ग्रेड का मतलब 50- 59%, C ग्रेड का मतलब 35- 49% है.
रिवैल्यूएशन और सप्लीमेंट्री एग्जाम से जुड़ी जानकारी
जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे रिवैल्यूएशन या उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, जो छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, उनके लिए जून या जुलाई में सुधार परीक्षा आयोजित की जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परिणाम की एक प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रखें और किसी भी त्रुटि के मामले में तुरंत स्कूल या बोर्ड से संपर्क करें.