ICSE, ISC Results 2020: 10वीं में 99.33% और 12वीं में 96.84% छात्र हुए सफल

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) का 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Result

ICSE, ISC Results 2020:10वीं में 99.33% और 12वीं में 96.84% छात्र सफल( Photo Credit : फाइल फोटो)

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) का 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स cisce.org, results.cisce.org पर मौजूद है. वहीं बोर्ड परीक्षा के अंक और पास सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर 48 घंटे बाद मिल जाएंगे.

Advertisment

इस बार इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं में 99.33% और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96.84% छात्र सफल हुए हैं. छात्रों में खुशी की लहर है. पिछले साल के मुकाबले इस बार पास रिजल्ट में बढ़ोतरी हुई है. वहीं ICSE, ISC बोर्ड के टॉपर्स का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें: आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, नैनोटेक्नोलॉजी के साथ शिक्षा में नई शुरुआत

पिछले साल 10वीं कक्षा में 98.54 प्रतिशत और 12वीं क्लास में 96.52 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. इस साल 10वीं में 2,07,902 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,06,525 पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 88,409 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 पास हुए हैं. रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

ऐसे देखें रिजल्ट-

- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
- अब CISE, ISC में किसी एक बोर्ड को चुनें.
-अब ID नंबर डालें.
-'INDEX NO'डाल दें.
-'CAPTCHA'डाल दें.
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.
-प्रिंट आउट निकाल लें.

Source : News Nation Bureau

CISCE ICSE Results ISC Results
      
Advertisment