ICSE ISC Result 2021: CISCE बोर्ड रिजल्‍ट जारी, Link पर करें क्लिक

CISCE 10वीं और ISC 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है

CISCE 10वीं और ISC 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
ICSE ISC Result 2021

ICSE ISC Result 2021( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

ICSE ISC Result 2021 Update:  CISCE और ISC के रिजल्ट को लेकर छात्रों का इंतजार आज यानी शनिवार को खत्म हो गया.  CISCE 10वीं और ISC 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परिणाम जानने के लिए छात्र cisce.org results.cisce.org पर जा सकते हैं. आपको बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( CISCE - सीआईएससीई ) ने निर्धारित समय के अनुसार शनिवार दोपहर 3 बजे रिजल्ट जारी दिए. वेबसाइट के साथ ही रिजल्ट मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल कोरोना महामारी की वजह से आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) दोनों कक्षाओं के एग्जाम कैंसिल कर दिए गए थे. छात्रों का रिजल्ट जारी करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला अपनाया गया है. सीआईएससीई के मुताबिक इस साल उत्तर पुस्तिका को पुन: जांचने की सुविधा नहीं रहेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : जानिए मनमोहन सिंह ने एक बजट से कैसे 30 साल पहले बदला था देश

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले छात्र-छात्राओं को ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर विजिट करे. 
  • विद्यार्थियों को होम पेज पर ही रिजल्ट 2021 का लिंक एक्टिवेट मिलेगा और फिर उस पर क्लिक करें.
  • इस पर क्लिक करने के बाद  ICSE, ISC और कोर्स का विकल्प चुनना होगा. 
  • यहां मांगी गई जानकारी जैसे- यूनिक आई, कैप्चा और इंडेक्स भरें. इसके बाद सबमिट करें.
  • सबमिट करते ही विद्यार्थियों का परिणाम स्क्रीन पर होगा. 
  • विद्यार्थी इसे डाउनलोड कर सकेंगे. इसके साथ में प्रिंट आउट भी निकाल सकेंगे.

SMS के माध्यम से ऐसे देखें रिजल्ट-

  • ICSE के छात्रों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ICSE और 7 अंकों की यूनिक आईडी टाइप करना होगा. इसके बाद मैसेज को 09248082883 पर भेज देना होगा. 
  • इस तरह ISC के छात्रों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर ISC के साथ अपना 7 अंको का यूनिक आईडी टाइप करना होगा और 09248082883 पर मैसेज भेज देना होगा.

यह भी पढ़ें : देखें पहली काली गिलहरी का दस्तावेज, जानें किस राज्य के शोधकर्ताओं ने बनाया

आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं के रिजल्ट पर बड़ी जानकारी साझा की है. पहले कहा जा रहा था कि ये रिजल्ट 20 जुलाई से 22 जुलाई तक आ सकता है, लेकिन रिजल्ट की तारीख अब फिर आगे बढ़ा दी गई है. CBSE बोर्ड ने कहा है कि 22 जुलाई के बजाए अब 25 जुलाई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • ISC और ICSE का 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी
  • CISCE  की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
ICSE Board ISC CISCE Board Reviewing the Corona Situation ICSE 12th Exam Icse 10th Result 2021 Icse Declaration Date CISCE Board Result 2021 icse 10th exam Icse Result
Advertisment