ISC CISCE Result 2024: सीआईएससीई 10वीं, 12वीं परीक्षा का जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम

ICSE, ISC Result 2024: आईसीएसई बोर्ड दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

ICSE, ISC Result 2024: आईसीएसई बोर्ड दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
CISCE Result 2024

CISCE Result 2024 ( Photo Credit : Social Media)

ICSE, ISC Result 2024: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज (सोमवार) यानी 6 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर  दिया है. बोर्ड सुबह 11 बजे  दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया. बता दें कि इस बार बोर्ड ने इस सत्र से दसवीं और बारहवीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा बंद करने का ऐलान किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर  देख सकते हैं. इसके अलावा सीआईएससीई बोर्ड का रिजल्ट करियर पोर्टल और डिजीलॉकर पर भी देखा जा सकेगा.

Advertisment

लड़कियों ने मारी बाजी

सीआइएससीई बोर्ड में इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी है. इस बार दसवीं क्लास में 99.31 प्रतिशित लड़कियां पास हुई हैं. जबकि 99.65 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. वहीं 12वीं क्लास में 98.92 प्रतिशत लड़कियां और 97.53 फीसदी लड़के पास हुए हैं. इस बार दसवीं की ओवरऑल रिजल्ट 99.47 प्रतिशत तो 12वीं में 98.19 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

रिजल्ट देखने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

ICSE, ISC बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 6 मई की सुबह 11 बजे जारी कर दिया. छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना देख सकेत हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में धधक रहा जंगल, बेकाबू आग ने ली 5 की जान, अब तक 1 हजार हेक्टेयर से अधिक जंगल राख

कैसे चेक करें अपना परिणाम

सीआईएससीई बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर आईसीएसई या आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 वाले लिंक पर क्लिक करें. यहां अपना यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर क्लिक करें. इसके बाद कुछ ही देर में आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

फरवरी मार्च में कराई गई थीं परीक्षाएं

बता दें कि ICSE बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च 2024 तक आयोजित कराईं थी. जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 12 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच कराया गया था. वहीं 12वीं की रसायन विज्ञान की परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने के बाद 26 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक आयोजित कराया गया.

ये भी पढ़ें: ED Raid: झारखंड की राजधानी रांची में कई स्थानों पर ईडी की छापेमारी, भारी मात्रा में कैश बरामद

ऐसा रहा था 2023 का रिजल्ट

बता दें कि बीते साल यानी 2023 में ICSE की 10वीं क्लास में 98.94 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. जबकि ISC की 12वीं की परीक्षा का परिणाम 96.93 प्रतिशत रहा था. दोनों क्लास में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था. 10वीं में जहां 99.21 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं तो वहीं 98.71 प्रतिशत लड़के इस परीक्षा में पास हुए थे. वहीं 12वीं क्लास में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.01 जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 95.96 प्रतिशत रहा था.

Source : News Nation Bureau

Education News In Hindi Board Exam CISCE Result 2024 CBSE CISCE Result 2024 Date CISCE 10th Result CISCE 12th Result
      
Advertisment