CBSE board exams declared (Photo Credit: File/News Nation)
नई दिल्ली:
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे 10वीं के छात्रों के भी परीक्षा परिणाम आ गए हैं. सीबीएसई ने सुबह के समय 12वीं के नतीजे जारी किये थे, और अब दसवीं बोर्ड के नतीजे भी सीबीएसई ने जारी कर दिये हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा परिणामों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इसे आप खुद भी देख सकते हैं. इन लिंक्स पर जाकर 10वीं और 12वीं दोनों के ही नतीजे देखे जा सकते हैं.
CBSE Result 2022: ऐसे देखें अपना परिणाम
Central Board of Secondary Education (CBSE) announces Class 10 results pic.twitter.com/YKjX2cHgpj
— ANI (@ANI) July 22, 2022
ये भी पढ़ें: CBSE 12th Results 2022: सीबीएसई ने जारी किए 12th के नतीजे, ऐसे देखें रिजल्ट
इस मामले में शिक्षा मंत्री प्रधान ने बताया कि सीबीएसई की परीक्षाएं 15 जून तक हुई थी. इसके बाद परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में कम से कम 45 दिनों का समय लगता है. प्रधान ने आगे छात्रों को आश्वासन दिया था कि परिणाम जारी होने में 15 दिनों का समय नहीं लगेगा. शिक्षा मंत्री के बयान के एक सप्ताह के भीतर ही सीबीएसई बोर्ड के नतीजे आ चुके हैं.