Bihar Board 2024 10th Result: बिहार बोर्ड ने जारी किए 10वीं के परिणाम, जानें टॉपर लिस्ट

गौरतलब है कि इस 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में कुल 16 लाख 64 हजार 252 छात्रों ने भाग लिया था.

author-image
Vikash Gupta
New Update
Bihar Board Result 2024

Bihar Board Result 2024( Photo Credit : News Nation)

Bihar Board 2024 10th Result: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. रिजल्ट के मुताबिक इस साल लड़को ने बाजी मारी है. आपको बता दें कि रिजल्ट के मुताबिक टॉप के तीन स्थानों में लड़के ने परचम लहराया है. बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं के टॉपर की लिस्ट जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक शिवांकर कुमार ने पहले नंबर पर कब्जा जमाया है. आपको बता दें कि शिवांकर कुमार पूर्णियां जिला के रहने वाले हैं. उसने 10वीं की परीक्षा में 500 में से 498 मार्क्स प्राप्त किया है. 

Advertisment

पहला स्थान मिलने की वजह से शिवांकर कुमार काफी खुश हैं. मीडिया से बात करते हुए उसने अपने रिजल्चट के लिए सभी का धन्यवाद किया है. इस दौरान उसने अपनी सफलता के बारे में जानकारी दी है. इसके लिए उसने खास रूप से तैयारी की थी. जिसकी वजह से वो बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक नंबर लाकर पहले स्थान पर जगह बनाई है. वहीं दूसरा स्थान आदर्श कुमार ने हासिल किया है. वो समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. इससे साथ ही तीसरे स्थान पर चार स्टूडेंट ने कब्जा जमाया है. इसमें आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, सुजिया परवीन और पलक कुमारी का नाम शामिल है. सभी ने 500 में से 486 नंबर प्राप्त किए हैं.

16 लाख ने लिया भाग

गौरतलब है कि इस 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में कुल 16 लाख 64 हजार 252 छात्रों ने भाग लिया था. इसमें 8 लाख 58 हजार 785 छात्राएं थीं वहीं 8 लाख 5 हजार 467 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए. जानकारी के मुताबिक इस साल 13 लाख 79 हजार 842 स्टूडेंट एग्जाम में पास हुए हैं. वहीं, कुल 82.91 फिसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. इसके साथ ही अगर कोई स्टूडेंट फैल करता है तो उसे निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. वो अपना कमपार्टमेंट परीक्षा देकर बोर्ड में पास कर सकता है. इसके लिए उसका साल बर्बाद नहीं होगा.  

टॉप 10 वालों को ईनाम

बिहार बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड में टॉप 10 में जगह पाने वाले छात्रों को ईनाम दिया जाएगा. पहले नंबर पर आने वाले को 1 लैपटॉप, 1 लाख रुपए, मेडल दिए जाएंगे. दूसरा और तीसरा रैंक हासिल करने वाले को 50 हजार रुपए, लैपटॉप और मेडल से नवाजा जाएगा. वहीं चौथा स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपए के साथ एक लैपटॉप और मेडल दिया जाएगा.      

Source : News Nation Bureau

Bihar Board लोकसभा चुनाव 2024 bihar board 10th toppers list
      
Advertisment