logo-image

Bihar Board 12th Toppers List 2020: बिहार बोर्ड 12वीं के हैं टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Board 12th Toppers List 2020: बिहार बोर्ड ने मंगलावर देर शाम इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Updated on: 24 Mar 2020, 09:49 PM

नई दिल्ली:

Bihar Board 12th Toppers List 2020: बिहार बोर्ड ने मंगलावर देर शाम इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. नेहा कुमारी ने जहां साइंस स्ट्रीम में कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) के टॉप किया है तो कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर अव्वल रहे हैं. सक्ष्य कुमारी ने आर्ट्स स्ट्रीम में 474 अंक (94.80 फीसदी) हासिल कर टॉप किया है.

इसी प्रकार कला, वाणिज्य एवं कला संकाय तीनों में लड़कियों ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं. पिछले साल 79.76 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए थे. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में 4,43,284 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 4,69,439 अभ्यर्थी द्वितीय श्रेणी में और 56,115 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.

इस तरह से इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.44 फीसदी है. आपको बता दें कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 का आयोजन राज्य के 1,283 परीक्षा केंद्र पर दिनांक 03.02.2020 से 13.02.2020 के बीच कदाचारमुक्त तथा पूरी कड़ाई एवं शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया था

विज्ञान संकाय का रजिल्ट
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 की परीक्षा में विज्ञान संकाय में कुल 5,05,467 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें कुल 3,56,042 छात्र तथा 1,49,425 छात्राएं थे.

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के विज्ञान संकाय में 2,24,971 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,62,471 द्वितीय श्रेणी में तथा 3,601 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं. वहीं, विज्ञान संकाय में कुल 3,91,199 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का 77.39 फीसदी है.

वाणिज्य संकाय का परिणाम
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में 71,004 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 47,060 छात्र और 23,944 छात्राएं सम्मिलित हुए.

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के वाणिज्य संकाय में 43,296 अभ्यर्थी पहले स्थान में, 20,514 विद्यार्थी दूसरे और 2,401 विद्यार्थी तीसरे स्थान में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार वाणिज्य संकाय में 66,215 विद्यार्थी सफल हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 93.26 फीसदी है.

कला संकाय का परिणाम
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के एग्जाम में कला संकाय में 6,28,363 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जिनमें से 2,53,199 छात्र और 3,75,164 छात्राएं शामिल हुए हैं.

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के कला संकाय में 1,75,017 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,86,454 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में और 50,113 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार कला संकाय में 5,11,745 परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 81.44 फीसदी है.