logo-image

Bihar Board 12th Result : टॉपर्स में लड़कियों का दबदबा, देखें पूरी List

Bihar Board Inter Result 2021 declared : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बिहार बोर्ड में 78.04 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 13.40 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.

Updated on: 26 Mar 2021, 04:28 PM

पटना:

Bihar Board Inter Result 2021 declared : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result ) जारी कर दिया है. इस बार बिहार बोर्ड में 78.04 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 13.40 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. आर्ट्स स्‍ट्रीम में 77.97 फीसदी छात्र सफल हुए हैं, जबकि साइंस स्‍ट्रीम में 76.28 फीसदी और कॉमर्स स्‍ट्रीम में 91.48 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. कुल 10,45,950 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा पास की है. इस बार बिहार बोर्ड के 12वीं रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. लड़कियों ने तीनों संकाय में टॉप किया है.

तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में लड़कियों ने टॉप किया है. आर्ट्स में मधु भारती, कॉमर्स में सुगंधा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी ने बाजी मारी है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in तथा biharboardonline.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. हालांकि, रिजल्‍ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गया, लेकिन बाद में ठीक हो गया.

आपको बता दें कि टना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की घोषणा हुई. शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को परिणाम जारी किया है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहें. आर्ट्स स्‍ट्रीम के छात्र अपना रिजल्‍ट मोबाइल पर SMS के माध्‍यम से भी चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट SMS पर प्राप्‍त करने के लिए छात्रों को BSEB12A लिखकर 56263 पर भेजना होगा. रोल नंबर के साथ आर्ट्स स्‍ट्रीम का कोड लगाना न भूलें. बादें कि 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं के नतीजें आए हैं.

आपको बता दें कि राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं एक फरवरी से 13 फरवरी, 2021 के बीच आयोजित की गई थीं. इस साल करीब 13.5 विद्यार्थियों ने BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें से 7.03 लाख उम्मीदवार लड़के हैं और 6.46 लाख लड़कियां हैं. गौरलतब है कि पिछले साल यह देखा गया है कि BSEB ने कॉपियों की चेकिंग का प्रोसेस खत्‍म होने के बाद 10 दिनों के भीतर कक्षा 12वीं बोर्ड का रिजल्‍ट जारी कर दिया था.