/newsnation/media/media_files/2025/03/25/OzRiR9IpAhWHfgFokMpd.jpg)
बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट Photograph: (Social Media)
Bihar Board Inter Result 2025 Declared: बिहार बोर्ड ने 12वीं परीक्षा- 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार इस परीक्षा में कुल 86.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर देखा जा सकता है. अगर आपको वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देखने में मुश्किल हो रही है तो आप मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने सबसे पहले जारी किया रिजल्ट
बता दें कि बिहार बोर्ड इस साल भी कई राज्यों के बोर्ड से पहले 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. बता दें कि बिहार बोर्ड पिछले कई सालों से अन्य बोर्ड की तुलना में सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर रहा है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना जरूरी है. अगर किसी छात्र को इससे कम मार्क्स मिलते हैं तो वह फेल माना जाता है. ऐसे छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होती है. जिससे वह अपना रिजल्ट सुधार सकें.
12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 86.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 86.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं तीनों संकायों में इस बार छात्राओं ने बाजी मारी है. वहीं इस बार 12वीं की परीक्षा में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. पश्चिम चंपारण की रहने वाली प्रिया जायसवाल ने विज्ञान संकाय में कुल 500 में 484 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं 480 अंकों के साथ आकाश कुमार पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर रहे हैं. जबकि पटना के रवि कुमार 478 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे हैं.
वाणिज्य संकाय में सबसे ज्यादा छात्रों को मिली सफलता
इस बार वाणिज्य संकाय में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स को सफलता मिली है. वाणिज्य संकाय में कुल 94.77 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जबकि कला संकाय में 82.75 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. जबकि विज्ञान संकाय में इस बार कुल 89.66 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वाणिज्य संकाय में रौशनी कुमारी ने टॉप किया है तो वहीं कला संकाय में अंकिता कुमारी और साकिब संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us