logo-image

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आउट, इस तरह से जांचे

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने आज यानी छह जून सोमवार को शाम चार बजे UK Board 10th, 12th Result 2022 जारी कर दिया है.

Updated on: 06 Jun 2022, 04:55 PM

highlights

  • 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम एक साथ ऐलान किए गए हैं
  • रोल नंबर के साथ जन्म तिथि का इस्तेमाल करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं
  • परिणाम पीडीएफ में प्र​दर्शित होगा, इस तरह अपनी जानकारियां जांच लें

नई दिल्ली:

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने आज यानी छह जून सोमवार को शाम चार बजे UK Board 10th, 12th Result 2022 जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा (UBSE UK Board 10th, 12th Exam 2022) के लिए सम्मलित हुए हैं, वे UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम जांच सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर जाकर अपना UBSE 10th, 12th Exam 2022 का परिणाम (UBSE UK Board 10th, 12th Result 2022) देख सकते हैं. उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 28 मार्च, 2022 से 19 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी. 

रोल नंबर और जन्म तिथि से भी देख सकेंगे परिणाम 

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) की ओर से परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in अपलोड किया गया है. जो परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मलित हुए थे, वे रोल नंबर के साथ जन्म तिथि का इस्तेमाल करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं. यूबीएसई ने बताया कि 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम एक साथ ऐलान किए गए हैं. 

इन तरह से देखें परिणाम 

सबसे पहले परिणाम देखने के लिए इन वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in पर जाना होगा. 
UBSE UK Board 12th Result 2022 या  UBSE UK Board 10th Result 2022 पर  क्लिक करना होगा.
लॉगिन करके विवरण, रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें. सबमिट बटन पर क्लिक करें.
परिणाम पीडीएफ में प्र​दर्शित होगा, इस तरह अपनी जानकारियां जांच लें. 
इसके बाद परिणाम को डाउनलोड करके, इसका प्रिंट आउट ले लें.