Uttar Pradesh Board Exam 2020: 12वीं परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान, इस दिन से हो रही शुरू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षा में कुल 55 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षा में कुल 55 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं

author-image
Sushil Kumar
New Update
Uttar Pradesh Board Exam 2020: 12वीं परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान, इस दिन से हो रही शुरू

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने 1 जुलाई 2019 को ही तारीखों का ऐलान कर दिया था. 2020 बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है. बता दें कि यह पहली बार हुआ है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही दिन शुरू हो रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षा में कुल 55 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Exclusive: CAA के खिलाफ शाहीन बाग में हो रहे प्रोटेस्ट को लेकर FIR दर्ज करने को तहरीर दी 

10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी और 3 मार्च को खत्म होंगी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी और 6 मार्च को खत्म होंगी. दोनों कक्षाएं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट 8 बजे से 11:15 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. दिनेश शर्मा ने ये भी जानकारी दी है कि आंसर शीट 15 से 25 मार्च के बीच उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं परीक्षा के परिणाम 20 से 25 अप्रैल के बीच घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- शाहीन बाग पहुंचे कश्मीरी पंडितों की नारेबाजी पर प्रदर्शनकारियों ने की हाथापाई

2019 के यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट्स सबसे पहले NewsState.com ने ही दिखाया था. इस बार भी 2020 यूपी बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. अपना यूपी बोर्ड दसवीं का रिजल्ट इसी पेज पर सबसे पहले चेक कर पाएंगे. पिछली बार UP बोर्ड की परीक्षाएं (up board exam class 10th) 7 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक हुईं. UP Board Exam दो पाली में आयोजित की गई थी. पहली पाली का समय 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से 5:15 बजे तक.

यह भी पढ़ें- VIDEO: रेस्टोरेंट लॉन्चिंग के दौरान बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े, चलीं कुर्सियां

पिछले साल कुल 58,06,922 छात्रों (Total number of students in Uttar Pradesh Board Exam in 2019) ने परीक्षा दी थी. जिसमें 31,95,603 स्टूडेंट्स 10वीं (High School) या मैट्रिक और 26,11,319 स्टूडेंट्स 12वीं या इंटरमीडिएट (Intermediate) के थे. यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 80.07 फीसदी रहा है था. यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2019 की परीक्षा में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया था. कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17% मार्क्स स्कोर किए थे.

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. 27 अप्रैल को दोपहर साढ़े 12 बजे यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था. यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने रिजल्ट की तिथि की घोषणा की थी. 10वीं की 1.90 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं जांची गई थीं. पिछले वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 75.16 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी थी. हाईस्कूल में 78.8% लड़कियां और 72.3% लड़के पास हुए थे.

Source : News Nation Bureau

dinesh-sharma Upmsp Uttar Pradesh Board Exam 10th 12th Board Exams
      
Advertisment