Advertisment

UP Board की परीक्षाएं 16 फरवरी से, योगी सरकार ने किए ये कड़े इंतजाम

UP Board : यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो जाएंगी. इस बार बोर्ड परीक्षा को लेकर योगी सरकार ने कड़ी व्यवस्था कर रखी है. इसके तहत राजधानी लखनऊ से वेब कास्टिंग के माध्यम से परीक्षाओं की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी.

author-image
Deepak Pandey
New Update
up board

UP Board( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

UP Board : यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो जाएंगी. इस बार बोर्ड परीक्षा को लेकर योगी सरकार ने कड़ी व्यवस्था कर रखी है. इसके तहत राजधानी लखनऊ से वेब कास्टिंग के माध्यम से परीक्षाओं की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी. साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. बोर्ड एग्जाम में नकल करने वाले छात्र-छात्राओं पर एनएसए की कार्रवाई से लेकर केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. 

हाई स्कूल की परीक्षाएं 12 दिन यानी 16 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 14 दिन यानी 16 फरवरी से 4 मार्च तक तक चलेंगी. सभी 75 जिलों में परीक्षाओं के संपादन एवं अनुश्रवण के लिए एक पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं, जिनका काम परीक्षा की समीक्षा करना और शासन को रिपोर्ट सौंपना है. परीक्षा सेंटरों की व्यवस्था करने के लिए 26 हजार से ज्यादा लोगों को लगाया गया है. 

हर एग्जाम सेंटरों में केंद्र व्यवस्थापक के अलावा बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. परीक्षा की निगरानी के लिए 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 521 सचल दल भी तैनात किए गए हैं. प्रदेश के 16 जिलों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जिनमें बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, देवरिया, गोंडा, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, बागपत, हरदोई, प्रयागराज और कौशांबी जिलों को शामिल किया गया है. प्रदेश में कुल 936 संवेदनशील और 242 अतिसंवेदनशील एग्जाम सेंटर चिह्निंत किए गए हैं. 

प्रदेश के कुल एग्जाम सेंटर : 8753
राजकीय विद्यालय : 540
अशासकीय सहायता प्राप्त : 3523
स्ववित्त पोषित : 4690 

रिजस्टर्ड परीक्षार्थी
कुल छात्र : 5885745
बालक : 3246780
बालिकाएं : 2638965

10वीं में परीक्षार्थी 
कुल छात्र : 3116487
बालक : 1698346
बालिकाएं : 1418141

12वीं में परीक्षार्थी
कुल छात्र : 2769258
बालक : 1548434
बालिकाएं : 1220824

रजिस्टर्ड परीक्षार्थी 
कुल छात्र : 5885745
संस्थागत : 5692939
व्यक्तिगत : 192806

10वीं के कुल छात्र : 3116487
संस्थागत : 3106185
व्यक्तिगत : 10302

12वीं कुल छात्र : 2769258
संस्थागत : 2586754
व्यक्तिगत : 182504

Source : News Nation Bureau

UP Board exam Malpractice Free Exam UP Board Exam 2023 up 10th 12th board exam 10th Board Exam up board exam date 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment