logo-image

UP बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा का ऐलान, जानें डेट और टाइमिंग

दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल (UP High School Exam) और इंटरमीडिएट (UP Inter Exam) की परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी.

Updated on: 10 Feb 2021, 03:43 PM

highlights

  • UP बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान
  • 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा होगी शुरू
  • डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने ऐलान किया

लखनऊ:

UP Board 10th 12th Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 (UP Board Pariksha 2021) का टाइम-टेबल जारी कर दिया है. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा  (UP Deputy CM) ने यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षाओं के लिए तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परिक्षाएं होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल (UP High School Exam) और इंटरमीडिएट (UP Inter Exam) की परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी. हाई स्कूल यानी क्लास 10 की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई 2021 को खत्म होंगी. जबकि इंटर यानी क्लास 12 की बोर्ड परीक्षाएं 12 मई 2021 तक संचालित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें : झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2021 Jharkhand Board Intermediate Arts Results, jac.nic.in

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 24 अप्रैल को शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को खत्म हो जाएगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 12 मई को समाप्त होंगी. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि रिजल्ट कब आएंगे.

यह भी पढ़ें : झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2021 Jharkhand Board Intermediate Commerce Result 2021, jac.nic.in

हालांकि इस परीक्षा का विस्तृत टाइम-टेबल फिलहाल जारी नहीं किया गया है. उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही पूरी डेटशीट जारी करेगा. इसमें बताया जाएगा कि किस विषय की परीक्षा किस तारीख में और किस समय ली जाएगी. यह डेटशीट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी.