UP Board Date Sheet 2023 : प्री बोर्ड और इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख घोषित, देखें एग्जाम शेड्यूल

UP Boards 2023 10th, 12th Date Sheet 2023 : यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं और साल 2023 के लिए प्री बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये एग्जाम दो चरण में होंगे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Punjab board exam

UP Board Date Sheet 2023( Photo Credit : File Photo)

UP Boards 2023 10th, 12th Date Sheet 2023 : यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं और साल 2023 के लिए प्री बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये एग्जाम दो चरण में होंगे. पहले चरण में 21 जनवरी से लेकर 28 जनवरी 2023 तक और दूसरे चरण में 29 जनवरी से लेकर 5 फरवरी 2023 तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराई जाएंगी. प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और डीवीआर में इसकी पूरी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहेगी, जिसे बाद में परिषद की मांग पर उन्हें दिया जाएगा.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : Corona Virus: शरीर के इन 84 अंगों पर दिखे कोरोना के लक्षण, शोध में हुआ यह खुलासा

पहले चरण यानी पहले फेज में सहारनपुर, बरेली, आगरा, लखनऊ, झांसी, फैजाबाद चित्रकुट, देवीपाटन, आजमगढ़ और बस्ती मंडल में परीक्षा होगी, जबकि दूसरे फेज में मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, गोरखपुर और वाराणसी मंडलों में प्रैक्टिकल एग्जाम कराए जाएंगे. (UP Board Date Sheet 2023) 

जानें प्री बोर्ड की तिथि

16 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2023 को यूपी बोर्ड के शैक्षणिक सत्र 2022-23 की क्लास 10वां और 12वीं की लिखित प्री बोर्ड परीक्षाएं (UP Board Date Sheet 2023) होंगी. प्री बोर्ड परीक्षा के आयोजन पर प्रदेश के सभी जिलों के मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपल अपने स्तर से निगरानी करेंगे, ताकि एग्जाम के दौरान नकल न हो.

यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel की टेंशन होगी खत्म, सिर्फ 50 पैसे प्रति किमी चलेगी कार, अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर 25 जनवरी तक हाईस्कूल स्तर की प्रोजेक्ट बेस्ड एग्जामिनेशन यानी इंटरनल असेसेमेंट, योगा, मोरल, स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन के अंक अपलोड किए जाएंगे. स्कूलों के प्राचार्य के द्वारा ये अंक अपलोड होंगे. अंकों के अपलोड के लिए 10 जनवरी से वेबसाइट खुल जाएगा.   (UP Board Date Sheet 2023) 

Source : News Nation Bureau

UP inter-practical exam UP pre-boards UP Board UP Board Date Sheet 2023 UP Board Inter Exam 2023 UP Board Exam 2023 UP Board 12th Exam UP Board 10th Exam UP Board Exam Center
      
Advertisment