logo-image

UP Board Exam 2024 Date Sheet: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू एग्जाम

UP Board Exam 2024 Date Sheet: यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी  दिब्य कांत शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर सकते हैं

Updated on: 07 Dec 2023, 04:49 PM

दिल्ली :

UP Board Exam 2024 Date Sheet Released: यूपीएमएसपी कक्षा 10 और 12 एग्जाम  की डेटशीट  का  इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने  10वीं और 12वीं एग्जाम की डेटशीट आज यानी गुरुवार को जारी कर दी है. डेटशीट  के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम 22 फरवरी 2024 से शुरू होंगे और 9 मार्च 2024 तक चलेंगे. यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी  दिब्य कांत शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर सकते हैं. 

दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम में 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी कम हो गए हैं, जिसकी वजह नकल पर सख्ती बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि साल 2024 की 10वीं और 12वीं के एग्जाम में कुल 55 लाख 8 हजार 206 छात्रों ने रिजस्ट्रेशन कराया है.

क्या कहता है यूपी बोर्ड का डेटा- 

  • 10वीं में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र
  • 10वीं में 13 लाख 75 हजार 638 छात्राएं
  • 10वीं कुल मिलाकर 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया 
  • 12वीं में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र
  • 12वीं में 11 लाख 48 हजार 76 छात्राएं
  • 12वीं में कुल मिलाकर 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया
  • 2023 में 10वीं और 12वीं में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था. 

UP Board Exam 2024 Date Sheet: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू एग्जाम यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...