UP Board Class 10th 12th Result 2022: 18 जून को आएगा UP बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे देखें परिणाम 

UP Board Class 10th 12th Result 2022: UP बोर्ड से जुड़े ​छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. कल यानी 18 जून को इंटर और हाईस्कूल दोनों का ही रिजल्ट आ रहा है

author-image
Mohit Sharma
New Update
UP Board Class 10th 12th Result 2022

UP Board Class 10th 12th Result 2022( Photo Credit : File Pic)

UP Board Class 10th 12th Result 2022: UP बोर्ड से जुड़े ​छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. कल यानी 18 जून को इंटर और हाईस्कूल दोनों का ही रिजल्ट आ रहा है. जानकारी के अनुसार हाईस्कूल का नतीजा 18 जून को 2 बजे आएगा, जबकि इंटरमीडिएट का परिणाम उसी दिन 4 बजे आएगा. 51 लाख 92 हज़ार 616 छात्रों का रिजल्ट घोषित होगा. वहीं, रिजल्ट आने से एक दिन पहले परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. क्योंकि परीक्षा के बाद सबको रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था.

Advertisment

कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ( UP Board ) कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षाओं के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन उपस्थित छात्रों की संख्या 47,75,749 थी. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की ओर से आधिकारिक रूप से 18 जून को दोनों कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करने की घोषणा की गई है.

4,16,940 अनुपस्थित रहे

इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा ( UP Board Class 10th 12th Result 2022:  ) के लिए कुल 51,92,689 उम्मीदवार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 47 लाख से अधिक परीक्षा में शामिल हुए और 4,16,940 अनुपस्थित रहे. हाई स्कूल में रजिस्टर कुल 27,81,654 परीक्षार्थियों में से 25 लाख 25 हजार के करीब उपस्थित थे और 256647 अनुपस्थित थे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 2411035 रजिस्टर अभ्यर्थियों में से 22 लाख 50 हजार से ज्यादा उपस्थित थे और 1,60,293 अनुपस्थित रहे।

Source : News Nation Bureau

up board exam date 2022 class 12 up board exam result date 2022 up board exam result 2022 up board result 2022 up board class 12th result UP Board Class 10th 12th Result 2022 यूपी बोर्ड up board class 10th result UP Board Exams UP Board Website
      
Advertisment