logo-image

UP Board Admit Card Update: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का एडमिट कार्ड स्कूलों से मिलना शुरू

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से पहले ही जारी कर दिया गया था.

Updated on: 22 Jan 2020, 12:55 PM

नई दिल्ली:

यूपी बोर्ड (UP Board) हाईस्कूल (High School) व इंटर (Intermediate) की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं के Admit Card आज से मिलना शुरू हो गया है. पहले दो दिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सभी स्कूलों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराएगा। डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि स्कूल कोड 1001 से 1400 तक के स्कूलों को 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। स्कूल कोड 1401 से आखिरी कोड तक वालों को एडमिट कार्ड 23 जनवरी को मिलेगा.  उसके बाद स्कूल अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं को यह प्रवेश पत्र देंगे।

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से पहले ही जारी कर दिया गया था.

यह भी पढे़ं: Uttar Pradesh Board Exam 2020: 12वीं परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान, इस दिन से हो रही शुरू

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने 1 जुलाई 2019 को ही तारीखों का ऐलान कर दिया था. 2020 बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है. बता दें कि यह पहली बार हुआ है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही दिन शुरू हो रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षा में कुल 55 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

यह भी पढे़ं: Uttar Pradesh Board Exam 2020: 10वीं परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान, इस दिन से हो रही शुरू

10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी और 3 मार्च को खत्म होंगी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी और 6 मार्च को खत्म होंगी. दोनों कक्षाएं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट 8 बजे से 11:15 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. दिनेश शर्मा ने ये भी जानकारी दी है कि आंसर शीट 15 से 25 मार्च के बीच उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं परीक्षा के परिणाम 20 से 25 अप्रैल के बीच घोषित किया जाएगा.