/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/10/cbse-fake-ids-63.jpg)
CBSE( Photo Credit : News Nation)
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि जो छात्र अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे फिजिकल एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. हम आवेदकों की सही संख्या जानने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं के परिणाम 20 जुलाई तक और कक्षा 12वीं के परिणाम 31 जुलाई तक घोषित किए जाने की संभावना है.सीबीएसई के 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट 20 जुलाई और बारहवीं कक्षा के छात्रों का परिणाम 31 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। सीबीएसई ने गुरुवार को यह आधिकारिक जानकारी साझा की। इसके साथ ही सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट तैयार करने का फार्मूला भी बताया है। बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 10 वीं, 11 वीं कक्षा के रिजल्ट और बारहवीं कक्षा के प्रैक्टिकल एवं आंतरिक कक्षा के प्रैक्टिकल एवं आंतरिक एवं आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर तैयार किया जाएगा।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा, '' हम 20 जुलाई तक दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर सकते हैं। हमारा प्रयास होगा कि हम 31 जुलाई तक 12वीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दें। बारहवीं कक्षा का रिजल्ट हमारे लिए एवं छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्हें आगे पढ़ाई के लिए जाना है। साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होना है। इसलिए पूरा सीबीएसई बोर्ड दिन रात प्रयास करके स्कूलों की मदद से बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित करने का प्रयास करेगा।''
Source : News Nation Bureau