RBSE Board 10th-12th Results 2023: राजस्थान बोर्ड मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट इस डेट तक करेगा जारी, ऐसे चेक करें नतीजे

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा

author-image
Prashant Jha
New Update
RBSE

RBSE Board ( Photo Credit : File Photo)

RBSE Board 10th-12th Results 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा. राजस्थान में मैट्रिक और इंटर के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे. हालांकि, राजस्थान बोर्ड की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि बोर्ड मई के पहले हफ्ते तक बोर्ड का रिजल्ट जारी कर देगा. क्योंकि लाखों छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान दसवीं और बारहवीं का परिणाम एक साथ जारी करेगा और इसमें टॉप 10 का भी नाम शआमिल होगा. बता दें कि  राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 13 अप्रैल तक के बीच करवाया था. वहीं, 12वीं की परीक्षा 9 मार्च 2023 से 13 अप्रैल 2023 तक आयोजित हुई थी. बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Advertisment

मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं नतीजे
छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल पर एसएमएस से भी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को RJ10A स्पेस रोल नंबर टाइप करना होगा. इसे 5676750 या 56263 पर भेजना होगा. इसी तरह 12वीं रिजल्ट के लिए छात्रों को आर्ट्स स्ट्रीम के लिए RJ12A स्पेस रोल नंबर टाइप करना होगा, साइंस स्ट्रीम के लिए RJ12S स्पेस रोल नंबर और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए RJ12C स्पेस रोल नंबर टाइप कर इन नंबरों पर भेजना होगा.

यह भी पढ़ें:Gujarat High Court Recruitment 2023: गुजरात हाई कोर्ट में निकली बंपर वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं या मैट्रिक और 12वीं या इंटर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
 रोल नंबर, नाम और जन्म तिथि दर्ज करें.
जरूरी जानकारी डालने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.

मैट्रिक का रिजल्ट 13 जून को हुआ था घोषित

गौरतलब है कि 2022 राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम 13 जून को घोषित किया गया था. परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल तक चली थी. मैट्रिक में कुल 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं, 12वीं बोर्ड के साइंस स्ट्रीम में 96.53 और कॉमर्स स्ट्रीम 97.53 फीसदी मार्क्स आए थे.

RBSE Board 10th 12th Results RBSE Board RBSE Board Results 10th 12th Results by RBSE RSBE BOARD NEWS RBSE Board EXAM RBSE Board matriculation results
Advertisment