/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/19/rajasthanboard-96.jpg)
15 मई से 15 जून के बीच हो सकती हैं राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं( Photo Credit : File Photo)
RBSE 10th 12th Exam 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कराई जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि निकल चुकी है. सोमवार यानी 18 जनवरी तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी. हालांकि अब तक बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और माना जा रहा है कि 15 मई से 15 जून के बीच बोर्ड परीक्षा हो सकती है. बोर्ड परीक्षा के लिए अब तक राज्य भर से करीब 21 लाख से भी अधिक परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. बोर्ड ने भी परीक्षार्थियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करने की अन्तिम तिथि तीन बार बढ़ा चुका है.
कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल बोर्ड की कक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के छात्रों को प्रमोट किया गया था. पिछले साल किसी छात्र को फेल भी नहीं किया गया, लिहाजा बोर्ड के साथ-साथ इस बार अन्य कक्षाओं में भी छात्रों की संख्या बढ़ेगी.
पिछले साल यानी 2020 की बोर्ड परीक्षा में 20.58 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. 12वीं व समकक्ष परीक्षा के लिए 8,67,274 और वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 3,847 छात्र पंजीकृत हुए थे. प्रवेशिका परीक्षा के लिए 6,972 तो 10वीं के लिए 11,35,747 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 4,2989 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे.
Source : News Nation Bureau