Advertisment

पुदुचेरी सरकार ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा कैंसिल की

Puducherry government cancels 12 board exams : कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के बाद अब कई राज्यों ने भी एक्जाम रद्द कर दिए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
examination

पुदुचेरी सरकार ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा कैंसिल की( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Puducherry government cancels 12 board exams : कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के बाद अब कई राज्यों ने भी एक्जाम रद्द कर दिए हैं. इसी कड़ी में पुदुचेरी सरकार (Puducherry government) ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दी है. इससे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षाएं (West Bengal Board Exam 2021) भी रद्द कर दी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया है. 

इन राज्यों में भी बोर्ड परीक्षाएं की गई कैंसिल

आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश और गुजरात के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया था. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा.

बीएसई ने जहां 12वीं की परीक्षा को निरस्त किया तो वहीं अब उत्तराखंड बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. न्यूज़ स्टेट से खास बात करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि छात्रों के स्वास्थ्य और उनके परिजनों की चिंता को देखते हुए सीबीएसई की तर्ज पर ही उत्तराखंड बोर्ड की भी 12वीं की परीक्षा को निरस्त किया गया है. हालांकि, शिक्षा मंत्री का कहना है कि किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा. अगर मेधावी छात्रों को ऐसा लगता है कि उनको कम अंक मिलेंगे या वह परीक्षा देना चाहते हैं तो उसका मैकेनिज्म भी तैयार किया जाएगा, लेकिन पहले सीबीएसई की पूरी गाइडलाइन को देखा जाएगा, उसके बाद ही इस पर आगे निर्देश जारी किए जाएंगे.

वहीं, सीबीएसई के बाद मध्य प्रदेश की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. वहीं, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस बार आयोजित नहीं की जाएंगी. बच्चों की जिन्दगी हमारे लिए अनमोल है. जब पूरा देश और राज्य कोरोना को प्रकोप झेल रहा है ऐसे में बच्चों पर परीक्षा का मानसिक बोझ उचित नहीं है. 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं न कराने का निर्णय पहले ही किया गया था, आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा. अगर 12 वीं का कोई बच्चा बेहतर परिणाम के लिए परीक्षा देना चाहेगा तो विकल्प खुला रहेगा, कोरोना संकट की समाप्ति के बाद वो 12 वीं की परीक्षा दे सकेगा.

वहीं, इससे पहले गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा ( Board Exams ) रद्द करने का फैसला लिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने खुद इसकी जानकारी दी है. 

उधर, मंगलवार को सीबीएसई की 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं. मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. सीबीएसई के साथ ही आईसीएसई ने भी 12वीं की बोर्ड परिक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि बारहवीं कक्षा के छात्रों का परिणाम बेहतर मानदंड के अनुसार समयबद्ध तरीके से घोषित किया जाएगा. हालांकि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द किए जाने के फैसले का न केवल छात्र, बल्कि विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक, शिक्षक और प्रिंसिपल भी सराहना कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

puducherry government Class 12 Board Examinations
Advertisment
Advertisment
Advertisment