MSBSHSE: महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

बोर्ड ने करीब 273 उड़ाका दलों को एक्टिव कर रखा है, ताकि प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा हो सके. बोर्ड की तरफ से हर जिले में महिला उड़ाका दल भी बनाया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
MSBSHSE: महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) मंगलवार यानी 18 फरवरी 2020 से हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) या कक्षा 12 बोर्ड की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. बोर्ड ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. इस साल करीब 15.05 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इनमें करीब 8.43 लाख लड़के हैं, जबकि 6.61 लाख लड़कियां हैं. ये जानकारी बोर्ड के चेयरमैन Shakuntala Kale ने दी है. बता दें कि बोर्ड ने करीब 273 उड़ाका दलों को एक्टिव कर रखा है, ताकि प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा हो सके. बोर्ड की तरफ से हर जिले में महिला उड़ाका दल भी बनाया है. बोर्ड की तरफ से 24X7 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से होगी शुरू

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (Maharashtra Board 10th result analysis)

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 (Maharashtra Board 10th SSC Result 2019)

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं SSC (Maharashtra Board Class 10th) की परीक्षा में इस बार (2019) 77.10% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.

पिछली बार (2018) की अपेक्षा इस बार (2019) दसवीं के रिजल्ट में 12 फीसदी की गिरावट आई है.

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की घोषणा 8 जून 2019 को की गई थी.

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की परीक्षा 1 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गई थी.

महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में लड़कियों ने बाजी मारी थी. दसवीं की परीक्षा में कुल 82.82 फीसदी लड़कियां पास हुईं और 72.18 फीसदी लड़के पास हुए.

महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में 25941 स्टूडेंट्स ऐसे रहे जिनके 90 फीसदी मार्क्स आए.

महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में 20 स्टूडेंट्स ऐसे रहे जिनके 100 फीसदी मार्क्स आए.

महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में कुल 209 स्कूल ऐसे थे जिनका रिजल्ट 0 फीसदी था. इसका मतलब ये है कि यहां से एक भी बच्चा नहीं पास हुआ.

महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में 1,734 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा.

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं कल से, लास्ट मिनट में इन बातों का जरूर रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

अपना एडमिट कार्ड रात को ही संभाल के रखलें. परीक्षा सेंटर जाने से पहले एडमिट कार्ड ले लें.
घर अगर दूर हो, तो एग्जाम सेंटर जाने के लिए पहले निकलें.
अपने साथ जरूरी सामान जैसे पेन वगैरह ही रखें.
कैलकुलेटर वाली घड़ी वगैरह बोर्ड परीक्षा में पहन कर जाना मना है.


महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 का रिजल्ट पिछले चार सालों में सबसे खराब रिजल्ट रहा है. 2018 की तुलना में रिजल्ट 12.31 फीसदी कम रहा.
महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में दिव्यांग छात्रों का रिजल्ट 83.05 फीसदी रहा.
महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में कुल 16,39,862 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. 16,18,602 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 12,47,903 पास हुए.
जिन 20 स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी मार्क्स हासिल किए उनमें से 16 स्टूडेंट्स लातूर से, 3 औरंगाबाद से और 1 अमरावती से थे.
महाराष्ट्र रिजल्ट में 12 फीसदी की गिरावट आने पर MSBSHSE के चेयरमैन शकुंतला काले ने कहा- 'नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न में बदलाव की वजह से पास प्रतिशत में गिरावट आई है.'

About Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE), पुणे की स्थापना 1965 में महाराष्ट्र अधिनियम संख्या 41 के 1965 के तहत की गई थी. बोर्ड का अधिकार क्षेत्र पुणे, मुंबई, औरंगाबाद में स्थित नौ संभागीय बोर्डों में फैला हुआ है. नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिरी. लगभग 30 लाख से अधिक छात्र हर साल एचएससी और एसएससी स्तर पर महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे द्वारा आयोजित द्वि-वार्षिक परीक्षा में भाग लेते हैं.

Maharashtra Board Exam 2020 Maharashtra 12th Board Exam MSBSHSE Maharashtra Board
      
Advertisment