UP Board Result 2019: मिलिए पिछले साल की UP Board 10th Topper से, जानिए कैसा होगा इस साल UP Board का रिजल्ट

UP Board Result 2019 सबसे पहले पाने के लिए स्टूडेंट्स News state की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UP Board Result 2019: मिलिए पिछले साल की UP Board 10th Topper से, जानिए कैसा होगा इस साल UP Board का रिजल्ट

2018 UP Board Topper Anjali Verma

UP Board Result 2019: UP Board के रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाने वाले हैं. आज हम आपको मिलवाने वाले है पिछले साल हाई-स्कूल में टॉप करने वाली अंजली वर्मा से. आज उनसे मिल कर जानेंगे बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के लिए कौन सी स्ट्रैटेजी बनाई थी. हालांकि UP Board के एग्जाम रिजल्ट्स का स्टूडेंट्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. UP Board के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स सबसे पहले पाने के लिए हमारी वेबसाइट News State पर रजिस्टर कर सकते हैं.
UP Bard का रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
अंजली वर्मा ने बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की स्टूडेंट हैं और 2018 UP Board Exam में 600 में से 578 नंबर पाए. जिस हिसाब से उनका पासिंग परसेंटेज 96.33 फीसदी बनता है. अंजली वर्मा इलाहाबाद की ही रहने वाली है और अंजली आगे इंजीनियर बनने का सपना देखा है जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने उसी साल इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाले एक इंस्टीट्यूट में एडमिशन भी ले लिया था. बता दें कि 2018 में UP Board 10वीं में केवल 75 फीसदी बच्चे ही पास हुए थे.
यह भी पढ़ें:
आइये जानते हैं कुछ खास टिप्स जो अंजली ने अपनाए थे -

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Board: क्या पैसे दिए बिना नहीं पास होंगे UP Board के छात्र? छात्रों को मिल रही ये धमकी

  • अंजली वर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने टीचर्स, माता-पिता और भाई को दिया.
  • अंजली ने बताया कि घर का माहौल काफी अच्छा होना चाहिए. हमारे घर में लोग काफी सपोर्टिव हैं और मुझ पर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं था.
  • अंजली के मुताबिक उन्होंने एक भी क्लास नहीं मिस की जिस वजह से उन्हें सब कुछ आता था.
  • अंजली का कहना है कि वो डेली 6-7 घंटे मन लगाकर पढ़ाई करती थीं.
  • अंजली जो भी टॉपिक वो पढ़ती थीं वो लिखकर पढ़ती थीं.
  • अंजली को मैथ्स काफी पसंद है इसलिए वो ज्यादा से ज्यादा मैथ्स के सवालों को लगाने की कोशिश करती थीं.
  • जो भी स्कूल में पढ़ाया जाता था उसे एक बार घर जाकर रिवाइज जरुर करती थीं.
  • अंजली के लिए मोटिवेशनल ये है कि उनके अंदर देश के लिए कुछ करने का जज्बा है जो उन्हें हर दिन अच्छा करने को प्रेरित करता है.
  • स्कूल के पढ़ाई के अलावा अंजली खुद के नोट्स भी अंजली ने बनाए थे.
  • टीचर्स के द्वारा लिए गए टेस्ट का फायदा बोर्ड के एग्जाम में हुआ. टेस्ट की वजह से उनके ज्यादा से ज्यादा टॉपिक्स क्लियर हो गए थे.
  • अंजली ने खुद का अपना एक टाइम टेबल बनाया था और उसी के हिसाब से वो अपनी प्रिपरेशन करती थीं.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: इस दिन आ रहा है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां करें Register

तो कुछ इस तरह से अंजली अपने आप को तैयार किया और बोर्ड एग्जाम में सफलता हासिल की. अगर आपने भी अंजली की तरह ही प्रिपेयर किया है तो फिंगर क्रास्ड रखिए. हो सकता है इस बार आपका नाम ही हो टॉपर्स की लिस्ट में.

यूपी बोर्ड रिजल्ट रिजल्ट एनालिसिस (UP Board Previous year result analysis)
इस बार कैसा होगा रिजल्ट
2018 में यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 36,55,691 बच्चों ने हिस्सा लिया था और 2018 का पासिंग परसेंटेज 75.16 फीसदी था. जबकि 2017 में पासिंग परसेंटेज 81.60 फीसदी रहा था और 2016 में पासिंग परसेंटेज सबसे ज्यादा 93.73 फीसदी रहा था. इन आंकड़ों के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि यूपी बोर्ड में 2016 से 2018 के मुकाबले पासिंग परसेंटेज गिरा है.

Source : News Nation Bureau

UPMSP result up board last year topper anjali verma UP Board Result UP Board Result 2019 up board online UP Board UP Board Result 2019 Date UP Board High School up board previous year result analysis up board topper anjali verma up board topper
      
Advertisment