logo-image

Maharashtra board result 2023 : महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी, जानें यहां

Maharashtra board result 2023 : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड 10वीं एसएससी 2023 के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए ये इंतजार खत्म हो जाएगा. बोर्ड के द्वारा किये गये विज्ञापन के मुताबिक आज 2 जून को दोपहर में जारी कर दिया गया है. बोर्ड के द्वारा जारी क

Updated on: 02 Jun 2023, 12:55 PM

नई दिल्ली:

Maharashtra board result 2023 : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड 10वीं एसएससी 2023 के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए ये इंतजार खत्म हो जाएगा. बोर्ड के द्वारा किये गये विज्ञापन के मुताबिक आज 2 जून को दोपहर में जारी कर दिया गया है. बोर्ड के द्वारा जारी किये गये विवरण के मुताबिक 10वीं में करीब 94 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं, 12वीं में 91 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए थे. जानकरी के मुताबिक 12वी के परिणाम पहले ही 25 मई को घोषित कर चुका है. 10वीं के विद्यार्थी स्टेट बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ये लिंक अब एक्टिव हो चुका है.

स्टेट बोर्ड के द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस साल कुल 15 लाख 77 हजार 256 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. जानकारी के मुताबिक सिर्फ मुंबई में ही 3 लाख 54 हजार 493 स्टुडेंट है. बोर्ड ने बताया है कि इस साल कुल 93.83 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए है. आपकों बता दें कि 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च तक के बीच आयोजित किया गया था. 10वीं के विद्यार्थी स्टेट बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 

Maharashtra board result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के परिणाम आप इस तरह से देख सकते हैं
सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in जाएं
इसके बाद इसके होम पेज पर महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट पर के लिंक पर क्लिक करना होगा
इसके बाद लॉगिन टेब पर पर डिटेल्स भर कर उसे सबमित पर क्लिक करना होगा 
इसके बाद आपका परिणाम आपके डिवाइस पर उपलब्ध होगा इसे डाउनलोड कर लें
इसकी एक सॉप्ट कॉपी अपने पास भविष्य के लिए सेव करके रख लें.

पिछले साल 10 वीं का परिणाम

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पिछले साल 10वीं में करीब 97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे. पिछले साल लड़कियों ने बाजी मारी थी. इस परिणाम में 96 प्रतिशत लड़के और करीब 98 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थी.