logo-image

Maharashtra Board 12th Admit Card 2020: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

महाराष्ट्र बोर्ड ने सभी स्कूलों के हेडमास्टर, हायर सेकेंड्री स्कूल और जूनियर कॉलेजों के प्रिंसिपल को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं.

Updated on: 25 Jan 2020, 04:05 PM

नासिक:

Maharashtra Board 12th Admit Card 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे महाराष्ट्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2020 में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Jharkhand Board 10th Admit Card 2020: बस कुछ ही देर में JAC जारी कर सकता है 10वीं के एडमिट कार्ड

महाराष्ट्र बोर्ड ने सभी स्कूलों के हेडमास्टर, हायर सेकेंड्री स्कूल और जूनियर कॉलेजों के प्रिंसिपल को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं. सभी स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के प्रिंसिपल अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्रधानाचार्य बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. सभी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड लेना ना भूलें. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे.

यह भी पढ़ें- CBSE CTET July: सीबीएसई सीटेट परीक्षा के लिए कल से शुरू होगा Registration

साथ ही ये भी निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षार्थियों से कोई धनराशि वसूल नहीं की जाएगी. इसके अलावा परीक्षार्थी ये भी ध्यान दें कि एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होना अनिवार्य़ है. बिना प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा. अगर किसी तरह की कोई तकनीकी खामियां आती हैं, तो परीक्षार्थी अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर नाम, उम्र और फोटोग्राफ संबंधी कोई त्रुटि आती है तो इसको जल्द हल किया जाए. अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड खो जाता है, तो स्कूल उसको दोबारा रिप्रिंट करा के दे सकता है. उसपर ब्लू इंक पेन से डुप्लिकेट लिख के दिया जाएगा. परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं.

यह भी पढ़ें- JKBOSE 12th Result 2019: जम्मू-कश्मीर 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का रिजल्ट 28 मई 2019 को घोषित किया गया था. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (Intermediate) का रिजल्ट 85.88% रहा. जबकि 2018 में महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 88.41% था. इस बार (2019) महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी. 12वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90.25 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं. जबकि केवल 82.40% लड़के ही पास हुए थे. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में 4,470 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी अंक पाए हैं, वहीं पुणे जिले के 575 फीसदी के 90 फीसदी से ज्यादा अंक आए हैं.