Haryana Board Result 2020 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियां अव्वल

Haryana Board Result 2020 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया, जिसमें नारनौद के टैगोर स्कूल की छात्रा रिषिता टॉपर रही . रिषिता ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं.

Haryana Board Result 2020 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया, जिसमें नारनौद के टैगोर स्कूल की छात्रा रिषिता टॉपर रही . रिषिता ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Students

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित( Photo Credit : File Photo)

Haryana Board Result 2020 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया, जिसमें नारनौद के टैगोर स्कूल की छात्रा रिषिता टॉपर रही . रिषिता ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हरियाणा बोर्ड का परिणाम इस बार 64.59 फीसदी रहा है. उन्होंने कहा कि तीन लाख 37 हजार 691 छात्रों में से 2 लाख 18 हजार 120 पास हुए हैं. इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 69.86 रहा है, जबकि लड़कों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 60.27 है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी, 12वीं साइंस में यश शर्मा बने टॉपर

इससे पहले काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) का 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स cisce.org, results.cisce.org पर मौजूद है. वहीं बोर्ड परीक्षा के अंक और पास सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर 48 घंटे बाद मिल जाएंगे.

इस बार ICSE कक्षा 10वीं में 99.33% और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96.84% छात्र सफल हुए हैं. छात्रों में खुशी की लहर है. पिछले साल के मुकाबले इस बार पास रिजल्ट में बढ़ोतरी हुई है. वहीं ICSE, ISC बोर्ड के टॉपर्स का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें : Rajasthan Board Result 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे करें परिणाम चेक

पिछले साल 10वीं कक्षा में 98.54 प्रतिशत और 12वीं क्लास में 96.52 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. इस साल 10वीं में 2,07,902 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,06,525 पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 88,409 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 पास हुए हैं.

Source : Bhasha

Haryana Board Results Haryana Board Girls Rishita
      
Advertisment