Advertisment

Haryana Board of School Education: हरियाणा 12वीं बोर्ड परीक्षा आज, एग्जाम हॉल जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

2019 के हरियाणा बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
haryana board

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

BSEH, HBSE 12th Intermediate Exam 2020, Board of School Examination Haryana: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही हैं. इसको लेकर बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है. 3 मार्च से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. 31 मार्च तक यह परीक्षाएं चलेंगी. वहीं 10वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी, जो 27 मार्च तक चलेंगी. हरियाणा बोर्ड या HBSE 12वीं (HSC) Intermediate बोर्ड परीक्षा (Board Exam) का आयोजन बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board of School Education Haryana, Bhiwani) भिवानी करता है.

यह भी पढ़ें- हिंसाग्रस्त क्षेत्र में परीक्षा में देरी से प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के अवसर हो सकते हैं प्रभावित: CBSE

पेज को करलें बुकमार्क

हरियाणा बोर्ड को भिवानी बोर्ड भी कहते हैं. पिछले साल (2019) में हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. जबकि 12वीं के परिणाम 15 मई 2019 को जारी किया गया था. बता दें कि 2019 के हरियाणा बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की 2020 हरियाणा बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना BSEH 12th का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

हरियाणा बोर्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of Haryana Board)

राज्य – हरियाणा बोर्ड (Haryana Board)

परीक्षा का नाम – हरियाणा 12वीं (HSC) बोर्ड परीक्षा

परीक्षा की तारीख – 3 मार्च से 31 मार्च

हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल (2019) की समीक्षा

इस बार हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 74.48% छात्र पास हुए.
हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब 2.15 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी.
हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 3 अप्रैल तक किया गया था.
हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में भिवानी के ही दीपक कुमार ने टॉप किया था. दीपक ने 497 नंबर प्राप्त किया था. दीपक साइंस स्ट्रीम के छात्र रहे हैं.
हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में भी लड़कियों ने अच्छा परफार्म किया था. इस बार 82.5% लड़कियां पास हुई जबकि केवल 68% स्टूडेंट्स ही पास हो पाए थे.

यह भी पढ़ें- DU Entrance Exams 2020: डीयू प्रवेश परीक्षा की डेट घोषित, ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म

हरियाणा बोर्ड के बारे में (About Haryana Board)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी की स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी. बोर्ड ने अपनी पहली परीक्षा वर्ष 1970 में माध्यमिक स्तर पर और वर्ष 1976 में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा आयोजित की थी. बोर्ड की स्थापना शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए की गई थी. राज्य. 1981 में, HBSE को भिवानी में स्थानांतरित कर दिया गया. वर्ष 1987 में, बोर्ड ने 10 + 2 परीक्षा का आयोजन शुरू किया और बाद में 1990 में भी व्यावसायिक परीक्षा आयोजित करना शुरू कर दिया. 1987 से शुरू हुई नई राष्ट्रीय शिक्षा योजना के अनुसार शिक्षा के 10 + 2 पैटर्न को अपनाया. व्यावसायिक की आवश्यकता को पूरा करना शिक्षा, बोर्ड ने इंटरमीडिएट स्तर पर व्यावसायिक परीक्षा का आयोजन वर्ष 1990 से शुरू किया था.

Haryana Board Exam Haryana Board Of School Education Haryana Results
Advertisment
Advertisment
Advertisment