/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/06/gujarat-board-86.jpg)
Gujarat Board ( Photo Credit : Social Media)
Gujarat Board Calendar 2024: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, गांधीनगर ने नए सत्र के लिए कैलेंडर 2024-25 जारी कर दिया है. नए कैलेंडर के अनुसार, गुजरात बोर्ड (GSHSEB) 10वीं, 12वीं 2025 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. गुजरात बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25 में परीक्षा तारीख, कितनी छुट्टियां और तारीख की जानकारी दे दी गई है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. गुजरात बोर्ड के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, क्लास 9 से 12 के लिए पहले सेमेस्टर की परीक्षा 14 से 23 तक तय की गई है.
इस दिन होगी परीक्षाएं
क्लास 9 से 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 7 से 19 अप्रैल तक आयोजित होने वाली हैं. गुजरात बोर्ड के छात्रों के लिए 21 दिन की दिवाली की छुट्टियां होंगी. गुजरात बोर्ड (GSEB) शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25 के अनुसार, दिवाली की छुट्टियां 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक निर्धारित की गई है.गुजरात बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर 2024 के अनुसार 35 दिनों की गर्मी की छुट्टियां होंगी. गुजरात के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 5 मई से 8 जून 2025 तक होंगी. गुजरात बोर्ड के कैलेंडर के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में छुट्टियों और सार्वजनिक छुट्टियों सहित कुल 80 छुट्टियां होंगी. इसके साथ ही कुल 243 वर्किंग डे और 6 स्थानीय छुट्टी होंगे.
डेटशीट जारी कब होगी?
जीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 13 मार्च तक होगी. एचएसईबी एसएससी, एचएससी परीक्षा की डेटशीट अक्टूबर में घोषित की जाएगी. जीएसईबी कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2024 में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर 33% अंक प्राप्त करने होंगे. स्टूडेंट्स अपनी तैयारी तेज कर लें, क्योंकि एग्जाम की डेट आ चुकी है, तारीख से हिसाब से ही अपनी तैयारी करें. इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कैलेंडर जारी किया था, जिसमें अगले सत्र में क्लासेस की तारीख की जानकारी दी गई है.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-UPSC CMS Admit Card: यूपीएससी ने जारी किया सीएमएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें चेक
ये भी पढ़ें-दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया नए सत्र का एकैडमिक कैलेंडर, देखिए कब से शुरू होंगी क्लासेस और एग्जाम
Source : News Nation Bureau