logo-image

गुजरात बोर्ड: 10वीं-12वीं की परीक्षा की नई डेट शीट जारी, यहां देखें पूरा टाइमटेबल

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी. वहीं मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया.

Updated on: 02 Jun 2021, 09:52 AM

highlights

  • 1 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित होंगी परीक्षाएं
  • कोरोना के कारण कई बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं
  • सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है

नई दिल्ली:

कोरोना की दूसरी लहर (Corona 2nd Wave) थमते ही गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी. बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर नया टाइम टेबल जारी किया गया है. आप इस खबर में दिये गये लिंक से पूरी डेटशीट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं मंगलवार को मोदी सरकार (Modi Government) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा रद्द (CBSE 12th Exam Canceled) करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- CBSE Board 12th Exam: बिना परीक्षा होंगे पास, ऐसे तैयार होगा रिजल्ट!

राज्य शिक्षा बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि GSHSEB परीक्षा 1 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. पेन एंड पेपर फॉर्मेट में होने वाली परीक्षा में कक्षा 12वीं के 6.83 लाख छात्र और कक्षा 10वीं के लगभग 3.5 लाख (रिपीटर्स और बाहरी के लिए) छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. गुजरात बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं कक्षा की परीक्षा (Gujarat 12th Class Exam) के पहले दिन यानी 01 जुलाई को फीजिक्स का पेपर होगा. वहीं एचएससी साइंस के पेपर को 2 भागों में विभाजित किया गया है. पहला भाग मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस का होगा. जबकि दूसरे भाग में विस्तृत सवाल पूछे जाएंगे.

GSEB 12वीं की परीक्षा डेट शीट 

दिनांक                         विषय
1 जुलाई 2021             भौतिक विज्ञान
3 जुलाई 2021             रसायन विज्ञान
5 जुलाई 2021             जन्तु विज्ञान
6 जुलाई 2021             गणित
8 जुलाई 2021             अंग्रेजी पहली और दूसरी भाषा
10 जुलाई 2021           गुजराती, मराठी, हिंदी, सिंधी, तमिल, उर्दू

ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के बाद अब ICSE बोर्ड की परीक्षाएं रद की गयीं

GSEB 10वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2021

1 जुलाई 2021 -  गुजराती, मराठी, हिंदी, अंग्रेजी, सिंधी, तमिल, उर्दू, उड़िया (पहली भाषा)
2 जुलाई 2021 -  गुजराती दूसरी भाषा
3 जुलाई 2021 -  विज्ञान
5 जुलाई 2021 -  गणित
6 जुलाई 2021 - सामाजिक विज्ञान
7 जुलाई 2021 - अंग्रेजी दूसरी भाषा
8 जुलाई 2021 - गुजराती, मराठी, हिंदी, सिंधी, तमिल, उर्दू, उड़िया (दूसरी भाषा)

बता दें कि कि कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) समेत कई राज्यों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी. वहीं छत्तीसगढ़ समेत कुछ राज्यों में 12वीं की परीक्षा होम सेंटर (घर बैठे) से ली जा रही है. जबकि सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा पर फैसला आना अब भी बाकी है.