logo-image

CISCE और ISC की बोर्ड परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआईएससीई और आईएससी ने कक्षा 10वीं और 12वीं के पहले चरण की बोर्ड परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी किया है.

Updated on: 25 Oct 2021, 07:59 AM

highlights

  • 10वीं और 12वीं के पहले चरण की बोर्ड परीक्षा का नया शेड्यूल जारी
  • सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट पहले जारी

नई दिल्ली:

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआईएससीई और आईएससी ने कक्षा 10वीं और 12वीं के पहले चरण की बोर्ड परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी किया है. परीक्षा का नया शेड्यूल सीआईएससीई की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है. जारी किए गए नए शेड्यूल के मुताबिक अब यह परीक्षाएं 29 नवंबर से शुरू होगी और 16 दिसंबर को समाप्त होगी. वहीं आईएससी की परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर को समाप्त होगी. इससे पहले कक्षा 10वीं और 12वीं की पहले चरण की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया था. यही कारण है कि अब इन परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया गया है.

सीबीएसई की एग्जाम डेट भी जारी
इससे पहले सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के पहले चरण की बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर चुका है. 18 अक्टूबर को सीबीएसई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी और 22 दिसंबर को समाप्त होगी. बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए पहली परीक्षा समाजशास्त्र और अंतिम परीक्षा गृह विज्ञान है. यह परीक्षाएं सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजे तक होंगी. सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के पहले चरण की बोर्ड परीक्षाओं (प्रमुख विषयों) की भी घोषणा कर दी है. दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का पहला चरण 30 नवंबर से शुरू होंगी और यह परीक्षाएं 11 दिसंबर को समाप्त होंगी. दसवीं कक्षा के लिए पहली परीक्षा सामाजिक विज्ञान और अंतिम परीक्षा अंग्रेजी की आयोजित की जाएगी.

आईसीएसई का पास प्रतिशत 99.98 फीसद
इस वर्ष काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन आईसीएसई का पास प्रतिशत 99.98 फीसदी था. आईसीएसई में लड़कियों और लड़कों दोनों ने 99.98 फीसदी के साथ पास प्रतिशत हासिल किया है. आईएससी के लिए लड़कों का पास प्रतिशत 99.86 और लड़कियों का पास प्रतिशत 99.66 फीसदी रहा था. विदेशों में भी 100 फीसदी छात्र उतीर्ण हुए. सीआईएससीई ने देशभर के 2,19,499 छात्रों का परिणाम जारी किया था. इन 219,499 छात्रों में 1,18,846 लड़के थे जो कुल या 54.14 फीसदी होते हैं. वहीं इनमें 45.86 फीसदी यानी 1,00,653 लड़कियां थी.