Chhattisgarh Board Exams 2021 : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की, जानें Details

Chhattisgarh Board Exams 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
CG Borad

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की( Photo Credit : File Photo)

Chhattisgarh Board Exams 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ बोर्ड के सचिव के आदेश से जारी डेटशीट के अनुसार, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 01 मई 2021 तक खत्‍म होंगी तो 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 03 मई 2021 से शुरू होकर 24 मई 2021 तक चलेंगी. इसके अलावा बोर्ड ने प्रैक्‍टिकल का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, 10 फरवरी 2021 से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होंगी. 

Advertisment

शेड्यूल जारी करने के साथ ही बोर्ड ने माध्यमिक स्कूलों को कहा है कि 10 मार्च 2021 तक सभी स्कूलों को अपने यहां प्रायोगिक परीक्षाओं को पूरा कराना होगा. कोरोना महामारी को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूल इन प्रायोगिक परीक्षाओं को दो से तीन पालियों में कराएं, ताकि कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा सके और बच्‍चों में सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाई रखी जा सके. 

छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि शिक्षक और छात्रों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा. प्रायोगिक या सैद्धांतिक, दोनों ही परीक्षाओं में शिक्षकों और बच्चों को भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. जिन स्‍कूलों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Chhattisgarh 10th Exam Chhattisgarh Board Chhattisgarh Board Exam
      
Advertisment