logo-image

CBSE Board 2020 Exam Date Sheet: 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी शुरू, यहां पढ़ें पूरी Detail

CBSE Board 10वीं, 12वीं की डेटशीट नीचे दिए लिंक से डाउनलोड की जा सकती है.

Updated on: 18 Dec 2019, 07:07 AM

highlights

  • सीबीएसई बोर्ड के द्वारा दी गई CBSE 2020 Exam Schedule के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2020 से शुरू हो जाएगी.
  • सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 30 मार्च तक खत्म होगी.
  • सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होगी और प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा.

नई दिल्ली:

CBSE Board ने 10वीं, 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड के द्वारा दी गई CBSE 2020 Exam Schedule के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2020 से शुरू हो जाएगी जबकि 12वीं की परीक्षा 30 मार्च तक खत्म होगी. सीबीएसई के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 20 मार्च को खत्म होंगी. सीबीएई बोर्ड ने इसके पहले जानकारी दी थी कि छात्र परीक्षा की तारीखों पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें, सीबीएसई जनवरी के पहले हफ्ते में CBSE 2020 Exam schedule का ऐलान कर देगा. 

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक, जितना भी विरोध कर ले, CAA पर नहीं झुकेगी सरकार

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होगी और प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को Theory और Practicle Exam दोनों परीक्षाओं को अलग-अलग क्लियर करना होगा. एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक लाने की जरूरत होगी. अब जब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 की तारीख को जारी कर दिया गया है, तो छात्र अपने टाइम टेबल को बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कोई भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है उसे देखते ही गोली मार दो: रेल राज्यमंत्री

वहीं, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के पैटर्न को बदला है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि CBSE ने छात्रों की गहन सोच और तर्क क्षमता को बढ़ाने के लिए 2019-20 सत्र से 10वीं और 12वीं कक्षा के पैटर्न में बदलाव किए हैं.

Click Here to Download Class CBSE 2020 Exam 10th Datesheet

Click Here to Download Class CBSE 2020 Exam 12th Datesheet