Advertisment

CBSE Exam 2020: सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में अब नहीं लिखा होगा 'Fail', जानें क्या है वजह

Central Board of Secondary Education या सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं के अंकपत्र (मार्क्सशीट) पर अब फेल या कंपार्टमेंट लिख कर नहीं आएगा.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
CBSE Exam 2020: सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में अब नहीं लिखा होगा 'Fail', जानें क्या है वजह

CBSE Board 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

CBSE Board Exam 2020: Central Board of Secondary Education या सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं के अंकपत्र (मार्क्सशीट) पर अब फेल या कंपार्टमेंट लिख कर नहीं आएगा. Education session 2020 के रिजल्ट में अंक पत्र पर ये बदलाव सीबीएसई की ओर से होने जा रहा है. इसके साथ ही बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों के Principals से जानकारी मांगी है कि फेल या कंपार्टमेंट की जगह किन शब्दों का इस्तेमाल किया जाए। इसके लिए सुझाव देते हुए कहा है कि शब्द ऐसा हो जिससे बच्चों के मन में नकारात्मक भाव ना आए। इस शब्द को पढ़ने के बाद असफल होने की बात तो पता चले पर भविष्य में सफल होने का उत्साह भी बना रहे। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक सीबीएसई जो रिजल्ट जारी करता है उनमें उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण दोनों ही परीक्षार्थी शामिल होते हैं. इसके अलावा वे विद्यार्थी भी शामिल होते हैं जो एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं और उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना होता है। लेकिन अब जो छात्र अनुत्तीर्ण हो जायेंगे, उन्हें अंक पत्र तो दिये जायेंगे लेकिन उसमें फेल या कंपार्टमेंट शब्द नहीं लिखा रहेगा।

CBSE Board Class 10th 2019 Analysis
आइये पिछले साल यानी की 2019 में सीबीएसई का रिजल्ट कैसा था-

  • 2019 में 18,27,472 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए.
  • 2019 में सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board class 10th exams) में 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गईं.
  • CBSE क्लास 10 में 91.1 फीसदी छात्र सफल हुए.
  • CBSE क्लास 10 में कुल ऐसे बच्चे रहे जिन्होंने 500 में से 497 नंबर्स स्कोर किए. जबकि 25 ऐसे छात्र रहें जिन्होंने 500 में से 498 नंबर हासिल किया.
  • CBSE 10th में Siddhant Pengoriya और Divyansh Wadhwa ने टॉप किया.
  • Siddhant Pengoriya ने 500 में से 499 नंबर्स स्कोर किए.
  • Siddhant Pengoriya लोटस वैली इंटर स्कूल, नोएडा के स्टूडेंट हैं.
  • Divyansh Wadhwa ने भी 500 में से 499 नंबर्स स्कोर किए.
  • Divyansh Wadhwa बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा के स्टूडेंट हैं.
  • CBSE 10th में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.45 रहा. जबकि कुल 90.14 लड़के पास हुए.
  • CBSE 10th की परीक्षा में कुल 1761078 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 1604428 छात्र सफल हुए.
  • CBSE Board Class 12th 2019 Analysis
  • CBSE 12th Result – Last Year's Statistics

आइये पिछले साल यानी की 2019 में सीबीएसई का रिजल्ट कैसा था-

  • 2019 में 18,27,472 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए.
  • सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board class 12th exams) में 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गईं.
  • CBSE क्लास 12 में 83.4 % फीसदी छात्र सफल हुए.
  • इस साल सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board class 12th exams) में 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गईं.
  • 12वीं की परीक्षा में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्‍ला और एसडी पब्‍लिक स्‍कूल,मुजफ्फरनगर की करिश्‍मा अरोड़ा ने TOP किया है. दोनों ने ही परीक्षा में 499 नंबर्स स्कोर किए.
  • सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 88.70 फीसदी लड़कियां पास होने में सफल रहीं.
  • जबकि 2019 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 79.4 फीसदी रहा.
  • सीबीएसई के मुताबिक लड़कों की तुलना में 9 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुईं हैं.
  • CBSE के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, और वहां 98.2 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं.
  • चेन्नई क्षेत्र में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.93 रहा है, जबकि दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.87 रहा है.
  • इस बार 1.70 करोड़ कॉपी का मूल्यांकन सीबीएसई ने किया है इन कॉपी को 3 हजार मूल्यांकन केन्द्रों पर जांचा गया है.

सीबीएसई बोर्ड के बारे में (About CBSE Board)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) शीर्ष बोर्ड है जो भारत में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के विकास और प्रसार को देखता है. बोर्ड उस लंबे इतिहास का हिस्सा रहा है जिसने भारत में स्कूल-स्तरीय शिक्षा के विकास को देखा है. CBSE ने अंतिम आकार लिया जो आज 1952 में आज संचालित हो रहा है. वर्तमान में, CBSE, CBSE 10 वीं बोर्ड परीक्षा और CBSE 12 वीं बोर्ड परीक्षा जैसी वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करता है, साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करता है.

Source : News Nation Bureau

CBSE Board Pattern CBSE Marksheet Board Exam 2020 CBSE CBSE Board
Advertisment
Advertisment
Advertisment