logo-image

CBSE Exam Datesheet 2020: सीबीएसई 2020 की डेटशीट जारी, यहां देखें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल

0वीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च को खत्‍म हो जाएंगी

Updated on: 17 Dec 2019, 11:03 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी है. CBSE की परीक्षाएं अगले साल यानी 2020 में 15 फरवरी से शुरू होंगी. CBSE ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी की है. परीक्षार्थी cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं. 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च को खत्‍म हो जाएंगी. बता दें कि पिछले साल 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 29 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थीं. जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल 2019 तक आयोजित की गई थीं. 

फीस बढ़ोतरी को लेकर हुआ था विवाद

वहीं इससे पहले परीक्षा फीस बढ़ोतरी को लेकर काफी विवाद हुआ था. सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा की फीस बढ़ा दी थी. इसके तहत अब एससी/एसटी (SC/ST) कैटगरी के छात्र-छात्राओं को 1200 रुपये अदा करने पड़े, जोकि पहले सिर्फ 50 रुपया था. इसके साथ ही सामान्य कैटगरी के विद्यार्थियों की फीस में बढ़ोत्तरी कर दी थी. इन छात्रों को डबल पैसा भुगतान करना पड़ा. सीबीएसई ने बैग के साथ फीस का बोझ बढ़ा दिया था. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एससी और एसटी कैटगरी के छात्रों के लिए कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा की फीस 50 रुपये से बढ़ाकर 1,200 रुपये कर दी थी. वहीं, सामान्य वर्ग (General Category) के छात्रों के लिए यह राशि दोगुनी कर दी गई थी, जिन्हें अब 1,500 रुपये का भुगतान करना पड़ा.

क्वेश्चन बैंक स्कूलों की वेबसाइट पर अपलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse-सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के नए पैटर्न के अनुसार क्वेश्चन बैंक तैयार किया गया है. बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, क्वेश्चन बैंक को स्कूलों की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. स्कूल को क्वेश्चन बैंक डाउनलोड करके पढ़ाने का निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि इस बार बोर्ड दो क्वेश्चन बैंक किया जाएगा. एक नए पैटर्न की जानकारी के लिए वहीं दूसरा बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए होगा. बोर्ड परीक्षा की तैयारी वाले क्वेश्चन बैंक में परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र की डिजाइन के अनुसार जानकारी दी जायेगी.