logo-image

CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल जारी, देखें पूरा शेड्यूल

CBSE Board Exam 2023 datesheet, CBSE Board Exam 2023 Time Table : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को एग्जाम का टाइम टेबल (CBSE Board Exam 2023 datesheet) जारी कर दिया है.

Updated on: 29 Dec 2022, 09:12 PM

नई दिल्ली:

CBSE Board Exam 2023 datesheet, CBSE Board Exam 2023 Time Table : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को एग्जाम का टाइम टेबल (CBSE Board Exam 2023 datesheet) जारी कर दिया है. अब बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्र-छात्राएं सीबीईएस की आफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना परीक्षा शेड्यूल (CBSE Board Exam 2023 Time Table) चेक कर सकते हैं. बीसीएसआई की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक, 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी.

यह भी पढ़ें : एंड्रॉइड ऐप लोगों को एक दिन में 5 बार सही मात्रा में फल और सब्जियां खाने में मदद करेगा

CBSE के अनुसार, 10वीं का एग्जाम 15 फरवरी से 21 मार्च तक होगा, जबकि 12वीं का एग्जाम 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेगा. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए क्लास 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख (CBSE Board Exam 2023 datesheet) सीबीएसई ने पहले ही घोषित कर दी थी. कक्षा 10 और 12 के लिए 02 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 के बीच प्रैक्टिकल्स आयोजित होगा. 

यह भी पढ़ें : Crime: गुटखा चुराने के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में चल रहा इलाज

सीबीएसई की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार, 10वीं कक्षा के लिए 16 फरवरी को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, टूरिजम, एग्रीकल्चर, बैंकिंग एंड इन्श्योरेंस, 17 फरवरी को  हिंदुस्तानी म्यूजिक, अकाउंटेंसी, 20 फरवरी को लैंग्वेज, 27 फरवरी को अंग्रेजी, 4 मार्च को विज्ञान, 6 मार्च को गृह विज्ञान, 9 मार्च को बिजनेस एलिमेंट्स, 11 मार्च को संस्कृत, 13 मार्च को कम्प्यूटर, आईटी, एआई, 15 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को गणित का पेपर (CBSE Board Exam 2023 datesheet) होगा.