logo-image

सीबीएसई बोर्ड: जानिए पिछले साल (2019) परीक्षा में कैसा रहा था बोर्ड का रिजल्ट

CBSE Board Exam 2020: Central Board of Secondary Education या सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कल यानी कि 15 फरवरी 2020 यानी कि कल से शुरू हो जाएगी. बोर्ड ने पहले ही Admit Card जारी कर दिए हैं.

Updated on: 14 Feb 2020, 06:03 PM

नई दिल्ली:

CBSE Board Exam 2020: Central Board of Secondary Education या सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कल यानी कि 15 फरवरी 2020 यानी कि कल से शुरू हो जाएगी. बोर्ड ने पहले ही Admit Card जारी कर दिए हैं. सीबीएसई बोर्ड के सभी सेंटर्स पर खास सख्ती रखी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होकर 30 मार्च 2020 तक जबकि 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी. आइये जानते हैं कि पिछले साल यानी कि 2019 में सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट कैसा रहा था. 

CBSE Board Class 10th 2019 Analysis
आइये पिछले साल यानी की 2019 में सीबीएसई का रिजल्ट कैसा था-

  • 2019 में 18,27,472 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए.
  • 2019 में सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board class 10th exams) में 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गईं.
  • CBSE क्लास 10 में 91.1 फीसदी छात्र सफल हुए.
  • CBSE क्लास 10 में कुल ऐसे बच्चे रहे जिन्होंने 500 में से 497 नंबर्स स्कोर किए. जबकि 25 ऐसे छात्र रहें जिन्होंने 500 में से 498 नंबर हासिल किया.
  • CBSE 10th में Siddhant Pengoriya और Divyansh Wadhwa ने टॉप किया.
  • Siddhant Pengoriya ने 500 में से 499 नंबर्स स्कोर किए.
  • Siddhant Pengoriya लोटस वैली इंटर स्कूल, नोएडा के स्टूडेंट हैं.
  • Divyansh Wadhwa ने भी 500 में से 499 नंबर्स स्कोर किए.
  • Divyansh Wadhwa बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा के स्टूडेंट हैं.
  • CBSE 10th में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.45 रहा. जबकि कुल 90.14 लड़के पास हुए.
  • CBSE 10th की परीक्षा में कुल 1761078 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 1604428 छात्र सफल हुए.

यह भी पढ़ें: ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के उद्घाटन पर नहीं बुलाये जाने पर ममता बनर्जी बोलीं- बहुत बुरा लगा मुझे

CBSE Board Class 12th 2019 Analysis

आइये पिछले साल यानी की 2019 में सीबीएसई का रिजल्ट कैसा था-

  • 2019 में 18,27,472 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए.
  • सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board class 12th exams) में 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गईं.
  • CBSE क्लास 12 में 83.4 % फीसदी छात्र सफल हुए.
  • इस साल सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board class 12th exams) में 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गईं.
  • 12वीं की परीक्षा में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्‍ला और एसडी पब्‍लिक स्‍कूल,मुजफ्फरनगर की करिश्‍मा अरोड़ा ने TOP किया है. दोनों ने ही परीक्षा में 499 नंबर्स स्कोर किए.
  • सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 88.70 फीसदी लड़कियां पास होने में सफल रहीं.
  • जबकि 2019 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 79.4 फीसदी रहा.
  • सीबीएसई के मुताबिक लड़कों की तुलना में 9 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुईं हैं.
  • CBSE के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, और वहां 98.2 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं.
  • चेन्नई क्षेत्र में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.93 रहा है, जबकि दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.87 रहा है.
  • इस बार 1.70 करोड़ कॉपी का मूल्यांकन सीबीएसई ने किया है इन कॉपी को 3 हजार मूल्यांकन केन्द्रों पर जांचा गया है.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को जाएंगे वाराणसी, लोगों को देंगे ये सौगात

सीबीएसई बोर्ड के बारे में (About CBSE Board)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) शीर्ष बोर्ड है जो भारत में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के विकास और प्रसार को देखता है. बोर्ड उस लंबे इतिहास का हिस्सा रहा है जिसने भारत में स्कूल-स्तरीय शिक्षा के विकास को देखा है. CBSE ने अंतिम आकार लिया जो आज 1952 में आज संचालित हो रहा है. वर्तमान में, CBSE, CBSE 10 वीं बोर्ड परीक्षा और CBSE 12 वीं बोर्ड परीक्षा जैसी वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करता है, साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करता है.