CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू, एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं ये चीजें

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार (15 फरवरी) से शुरू हो रही हैं. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कराई जाएगी. इस बार इस परीक्षा में 42 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
CBSE Board Exam 2025

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू Photograph: (Social Media)

CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2024-25 शैक्षणिक वर्ष की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शनिवार (15 फरवरी)  से शुरू हो रही हैं. इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 42 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. वहीं इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 देशभर में 7,842 केंद्रों पर कराई जाएगी. इसके साथ ही दुनिया भर के 26 देशों में भी इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है. 

Advertisment

42 लाख से अधिक स्टूडेंट्स होंगे परीक्षा में शामिल

सीबीएसई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 24,12,072 छात्र शामिल होंगे. ये छात्र 84 विषयों की परीक्षा देंगे. इसके साथ ही कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में इस बार 17,88,165 छात्र 120 विषयों की परीक्षा देंगे. इस तरह से इस बार कुल 42,00,237 छात्र और छात्राएं दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल होंगे. बता दें कि पिछले साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में कुल 38,85,542 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. यानी इस बार पिछले साल की तुलना में कुल 3,14,695 अधिक स्टू़डेंट्स परीक्षा देंगे.

सुबह 10.30 बजे शुरू होगी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पहले दिन (शनिवार, 15 फरवरी) को 10वीं क्लास की परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी, यानी पेपर से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा. शनिवार को दसवीं की अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) की परीक्षा कराई जाएगी. वहीं पहले दिन 12वीं के छात्र उसी पाली में उद्यमिता की परीक्षा देंगे. बता दें कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन इस बार 15 फरवरी से 18 मार्च तक होगा. जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी.

परीक्षा केंद्रों पर इन चीजों पर रहेगी रोक

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स एग्जाम सेंट्रस पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, स्मार्टवॉच, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग और पाउच जैसे उपकरण लेकर नहीं जा सकेंगे.

10 बजे के बाद नहीं होगी परीक्षा केंद्र पर एंट्री 

सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को सुबह 10 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके साथ ही परीक्षा की समाप्त से पहले यानी 1.30 बजे से पहले किसी भी स्टूडेंट्स को बाहर निकलने के अनुमति नहीं होगी. नियमित छात्रों को अपने एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का पहचान पत्र भी साथ लेकर आना होगा. जबकि निजी छात्रों को अपने एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र दिखा अनिवार्य होगा. परीक्षा के दौरान नियमित छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य होगा जबकि निजी छात्र हल्के कपड़े पहनकर परीक्षा देने आ सकते हैं.

CBSE 12th Exam CBSE Board 10th Exam CBSE Central Board of Secondary Education CBSE Board exam Education News In Hindi CBSE Board exam 2025
      
Advertisment