CBSE का ऐलान, 2023 में कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी तक होगी   

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार 22 जुलाई को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने के साथ ही अगले वर्ष के लिए परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार 22 जुलाई को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने के साथ ही अगले वर्ष के लिए परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
CBSE

CBSE Board( Photo Credit : ani )

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार 22 जुलाई को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने के साथ ही अगले वर्ष के लिए परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई के अनुसार, अगले वर्ष यानी 2023 में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को होगी. ऐसे में अब अगली बार हर वर्ष के लिए सामान्य तौर पर परीक्षा शुरू होकर मार्च अंत तक समाप्त हो सकती है. सीबीएसई के मुताबिक, देशभर में कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो गया है. इसे देखते हुए अगले साल 15 फरवरी से 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का ऐलान लिया गया है.

Advertisment

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड की कुछ परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सका था. पूरे वर्ष स्कूल बंद रहे. छात्र परिणाम को लेकर संशंय में रहे थे. 

30 और 70 के अनुपात में तैयार परिणाम

वर्ष 2021 में बोर्ड ने 12वीं के यूनिट टेस्ट, मिड टर्म और प्री बोर्ड परीक्षा के 40 फीसदी अंकों, 11वीं थ्योरी हिस्से के 30 फीसदी अंकों व 10वीं के पांच मुख्य विषयों में सर्वश्रेष्ठ 30 फीसदी अंकों के आधार पर परिणाम जारी किया  था. अब 2022 में बोर्ड ने टर्म एक और टर्म दो परीक्षा को 50-50 फीसदी वेटेज के आधार पर परिणाम जारी किया है. 

Source : News Nation Bureau

education CBSE national Education 12 Board 10 Board केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
      
Advertisment