logo-image

CBSE ने कोरोना वायरस को लेकर लिया फैसला, बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्रों को मास्क की छूट

कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे के मद्देनजर सीबीएसई (CBSE) दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में मास्क और हैंड सेनेटाइजर ले जाने की इजाजत देगी.

Updated on: 04 Mar 2020, 08:47 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे के मद्देनजर सीबीएसई (CBSE) दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में मास्क और हैंड सेनेटाइजर ले जाने की इजाजत देगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को यह घोषणा की. सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि छात्र परीक्षा केंद्रों में फेस मास्क और सेनेटाइजर ले जा सकेंगे. दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है.

गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक

राजस्थान के जयपुर के बाद गाजियाबाद में कोरोना वायरस (Corona virus) ने दस्तक दे दी है. गाजियाबाद में बुधवार को कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मिले. दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को दिल्ली रेफर किया गया. इसमें से एक व्यक्ति को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल तो दूसरे को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पतालों में डॉक्टरों की ओर से उनके खून का सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजे जा रहे हैं.

कोरोना वायरस से 67 देशों में 3,056 लोगों की मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक मंगलवार तक दुनिया के 67 देशों में कोविड-19 के कारण 3,056 लोगों की मौत हुई है और 89,527 मामलों की पुष्टि हुई है. मंगलवार तक चीन (China) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण 31 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 2,943 तक पहुंच गई. वहीं मरीजों की संख्या 80,151 तक पहुंच गई है. संक्रमण के 125 पुष्ट मामले सामने आए हैं. जिन 31 लोगों की मौत हुई है , वे सभी हुबेई प्रांत और इसकी राजधानी वुहान के रहने वाले थे. 125 पुष्ट मामलों में से 114 हुबेई से हैं. चीन से बाहर 67 देशों में वायरस फैल गया है. पाकिस्तान ने मंगलवार को कोरोना वायरस के एक और मामले की सूचना दी. यहां मरीजों की संख्या कुल पांच हो गई है. दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के अब-तक 5,000 मामले सामने आ चुके हैं.

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के अब-तक 5,000 मामले सामने आए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार देश ने 477 नए मामलों की सूचना दी. इसके अलावा दो और लोगों की मौत की भी खबर है. यहां अभी तक 28 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि चीन के बाद सबसे ज्यादा प्रकोप दक्षिण कोरिया में ही देखने को मिला है.

हांगकांग में 100 मामलों की पुष्टि

हांगकांग में 100 मामलों की पुष्टि हुई है , जिसमें दो मौतें भी शामिल हैं. मकाओ में 10 मामलों की पुष्टि हुई है और ताइवान में 41 मामलों की पुष्टि हुई. हांगकांग में 36, मकाऊ में आठ और ताइवान में 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

कोरोना वायरस के लक्षण

  • कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं.
  • कोरोना वायरस के लक्षणों को आम सर्दी-जुकाम के लक्षण माना जा रहा है.
  • इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ,
  • सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
  • यह वायरस फेफड़ों को गंभीर रुप से खराब कर देता है.
  • यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है

कोरोना वायरस से बचने का उपाय

  • दिन में कई बार साबुन से हाथ धुलें.
  • हाथों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं.
  • शरीर की इम्युनिटी को बरकरार करने वाली चीजों का सेवन करें.
  • खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढक कर रखें.
  • खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षण होते ही डॉक्टर के पास जाएं.
  • सांस की तकलीफ से ग्रसित मरीज के पास जाने से बचें.
  • किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद, पालतू या जंगली जानवरों से दूर रहें.
  • कच्चा या अधपका मांस न खाएं.
  • नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान दें.
  • इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मी मास्क और दस्ताने को इस्तेमाल में लाएं.
  • खांसी बुखार के वक्त यात्रा से परहेज करें.